Home News Point गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन

1 second read
0
0
36
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन आज कॉलेज एल्युमिनाई कमेटी द्वारा संगठन अध्यक्ष एवं कालेज प्रबंधन समिति सचिव श्री नीरज जिंदल के कुशल नेतृत्व में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज ऑडिटोरियम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलन से किया गया ।तत्पश्चात कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा भक्तिरस परिपूर्ण शब्द गायन प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात एलुमनी असोसिएशन अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल ने आए हुए कॉलेज के पूर्व छात्रों, सेवानिवृत्त प्राचार्य – प्राध्यापकों ,अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं उनके साथ आए परिवारजनों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब आज इस महान शैक्षणिक संस्था में बिताये गौरवशाली दिनों को फिर से जीने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने 1956 से आज तक लगभग 50000 विद्यार्थी जो हमारी शिक्षण संस्था से पढ़कर अब समाज में उच्च पदों और विभिन्न करियर लाइंस में स्थापित होकर अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं,उन्हें सलाम करते हुए कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना, उद्देश्यों और गतिविधियों पर रोशनी डाली। उन्होंने एक-एक पूर्व छात्र कॉलेज से जुड़कर कॉलेज के स्वर्णिम भविष्य में क्या योगदान दे सकता है,इसकी भी चर्चा की ।इसके बाद एलुमनी एसोसिएशन के सचिव सीए एम. एल. ग्रोवर ने कमेटी की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अब तक एलुमनी एसोसिएशन  द्वारा पिछले वर्षों में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि स्कॉलरशिप, रक्तदान कैंप, शाम ए गजल, मिनी मैराथन, ट्री प्लांटेशन आदि पर  5,33,416 रु का खर्च किया गया व पिछले वार्षिक ईयर के मिनट्स अप्रूव करवाए।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों द्वारा कॉलेज में बिताये अपने पलों को सांझा करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांधा गया जिसमे विशेष करके एलुमनी एक्जीक्यूटिव मेंबर्स द्वारा ग्रुप सांग इक प्यार का नगमा है, श्री इंदु भूषण मुरेजा एवं श्री भारत भूषण वाधवा ने ‘ मधुबन खुशबू देता है’ गाकर आए हुए श्रोतों को मंत्रमुग्ध किया। कॉलेज के वर्तमान छात्रों ने मुहावरेदार वार्तालाप, हरियाणवी और पंजाबी डांस द्वारा खूब तालियां बटोरीं। कॉलेज के पुराने विद्यार्थियो ने अपने गुरुजनों की भावुक होकर गुरुवंदना की जिससे सभी की प्रेम स्नेह से आंखे  झलक उठी। इस अवसर पर वर्ष 1974 तक कॉलेज से स्नातक रजिस्टर्ड पूर्व 16 छात्रों जिसमे श्रीमती पुष्पा जिंदल जो की कॉलेज की पहली छात्रा एवं अन्य भूतपूर्व छात्रों को एल्यूमिनाई रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अनिल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अश्विनी बंसल, प्रवीण सिंगला, नितिन गर्ग, विजय मुंजाल, सोम प्रकाश शर्मा, प्रेम रत्न आहुजा, ओम प्रकाश शर्मा, सी ए अभिमन्यु मित्तल, सी ए नवनीत छाबरा, यशपाल गर्ग, परविंदर अरोड़ा, सतपाल बंसल एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. बी डी बंसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा ने सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने आए हुए सभी महानुभावों का अपने कीमती समय से समय निकालकर कॉलेज पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया एवं सदैव अपनी शिक्षण संस्था एवं इसके उत्थान के लिए की जा रही आर्थिक सहायता के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम को आयोजित करने में प्रत्येक शकश विशेष करके कॉलेज एल्युमनाई कमेटी कोऑर्डिनेटर डा. सीमा रानी, मेंबर एसोसिएट प्रोफेसर उषा गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिंस सिंगला, कल्चरल कमिटी कोऑर्डिनेटर डा. खुशनसीब कौर  सूर्या का तहेदिल से धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की देख रेख करने में एडवोकेट भूपिंदर सिंह सूर्या एवं श्री बीर चंद गुप्ता व खान प्रबंधन श्री तरसेम गर्ग की सक्रिय भूमिका रही। मंच का संचालन श्री परमजीत कोचर, श्री संजीव शाद एवं कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल मैडम सुरिंदर कपिला द्वारा बखूबी किया गया।
कार्यक्रम का अंत एलुमनी एसोसिएशन  के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स द्वारा समूह गान ‘चलते चलते मेरे यह गीत याद रखना’ गाकर प्रोग्राम को अंतिम मुकाम दिया गया। सभी महानुभावों ने दोपहर के खाने के बाद ग्रुप फोटो व सेलिफ्यां लेते हुए आज संस्था में बिताए पलों को यादगार बना  दिया
@tothepointshaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…