Home News Point नशे व हमारा बदलता लाइफ स्टाइल कैंसर रोगों के बढ़ने का बड़ा कारण: डा. परविंदर संधु

नशे व हमारा बदलता लाइफ स्टाइल कैंसर रोगों के बढ़ने का बड़ा कारण: डा. परविंदर संधु

9 second read
0
0
65

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली शाखा द्वारा आज रविवार को नईं अनाज मंडी रोड़ पर स्थित अरोडवंश आदर्श विद्यालय में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री शिव शांति चैरिटेबल ट्रस्ट, डबवाली (रजि.) व अरोड़वंश युवा मंच के सहयोग से आयोजित इस शिविर में एडवांस्ड कैंसर इंस्टीट्यूट बठिंडा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर परविंदर संधु ने विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगों के बारे में जानकारी देकर लोगों को इसके बचाव उपायों के बारे में जागरूक किया। बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाओं ने शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया।


कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. परविंदर संधु व उनके साथ आए महिला रोग विशेषज्ञ डा. मिनी बेदी, डा. पवन व डा. परमिंद्र ने शिव शांति चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रतिनिधि नीना चौधरी के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कैंसर जागरूकता के अहम संबोधन में डा. परविंदर संधु ने बताया कि वर्तमान में कैंसर के करीब 50 लाख मरीज हमारे देश मे हैं और हर साल करीब 15 लाख इसमें जुड़ जाते हैं। कैंसर संबंधी बीमारियों के कारण हर साल 6-7 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि कैंसर होने के कुछ कारण हमारे हाथ में नहीं हैं लेकिन 70 प्रतिशत कारण ऐसे हैं जिन पर नियंत्रण कर हम कैंसर से बच सकते हैं। इनमें सबसे पहला कारण शराब, जर्दा, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट व अन्य नशे हैं। मुंह के 90 प्रतिशत कैंसर रोग जर्दा, तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट आदि नशों के कारण होते हैं। नशों से लिवर, फेफडे, गुर्दा व पेशाब की थैली के कैंसर को भी बढ़ावा मिलता है जिससे बचा जा सकता है। वर्तमान में कैंसर रोगों के बढ़ने का कारण हमारा लाइफ स्टाइल भी है। जिस प्रकार शूगर, बीपी आदि बीमारियां लोगों को अधिक होने लगी है व बच्चों तथा बड़ों को चश्मे बहुत लग रहे हैं, उसी प्रकार हमारे बदलते खान-पान के कारण अन्य बीमारियों के साथ कैंसर को भी बढ़ावा मिला है। आजकल लोग शारीरिक श्रम भी कम करते हैं और बदलते लाइफ स्टाइल में तनाव भी बढ़ गया है। पहले समय में हमारा खान-पान शुद्ध था और हमारी आंतड़िया साफ रहती थी। हमने धीरे-धीरे पश्चिमी देशों की सभ्यता के साथ-साथ उनके जैसी डाइट व कल्चर को अपना लिया। इसलिए अब हमारे देश में कैंसर रोग बढ़ गए हैं जबकि पहले उन देशों में कैंसर की बीमारी ज्यादा थी। अब शादियां भी ज्यादा उम्र में होने लगी हैं, महिलाएं अब शिशु को ब्रेस्ट फीडिंग बहुत कम समय तक करवाती हैं और अब बच्चे भी एक या दो ही होते हैं इसलिए महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने नए नए प्रयोग करने के चक्कर में पूरे सिस्टम को डिस्टर्ब कर दिया है जिससे वातावरण स्वच्छ नहीं रहा है जो बीमारियों के बढ़ने का कारण है। डा. परविंदर संधु ने अलग-अलग प्रकार के कैंसर रोगों के लक्ष्णों बारे भी विस्तार से बताया और कहा कि कोई भी लक्ष्ण महसूस होने पर खुद ही डॉक्टर बनने, इधर-उधर से पुडिया लेकर खाने की बजाय जागरूक होकर विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। बीमारी को छिपाए नहीं शुरुआत में ही पता चलने पर कैंसर का पूरी तरह इलाज किया जा सकता है। इधर-उधर के गलत विज्ञापनों से भी बचें और विशेषज्ञ डॉक्टर से ही जांच व इलाज करवाएं ताकि बीमारी को सही समय पर बढ़ने से रोका जा सके।
संस्था अध्यक्ष परमजीत कोचर ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ-साथ सभी मौजूद अतिथियों का धन्यवाद किया। अंत में प्रोजेक्ट चेयरमैन भारत भूषण वधवा, ओम प्रकाश सचदेवा, अंशुल ग्रोवर, हैप्पी मोंगा, महिला विंग प्रधान प्रियंका ग्रोवर, अरोड़वंश युवा मंच प्रधान वरिंद्र सेठी व अन्य पदाधिकारियों ने संस्था की ओर से बठिंडा से आए चिकित्सकों व ट्रस्ट सदस्यों परमानंद बजाज गंगानगर, सरोज बजाज, नीलम जसूजा, नीना चौधरी व नागेश चौधरी सिरसा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शिविर में एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर, नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. एसएस गुलाटी, डा. पीके अग्रवाल, डा. जेएस हरचंद, डा. प्रेम कांता आहलूवालिया, डा. मयूर, डा. अश्वनी सचदेवा के अलावा अरोड़वंश सभा के प्रधान परमजीत सिंह लभु सेठी, उपप्रधान विजय सेठी, अरोड़वंश स्कूल प्रिंसिपल माही ग्रोवर, एमएम स्कूल प्रिंसिपल डिपंल मिढ़ा, सीए मनोहर लाल ग्रोवर, सीए गोविंद सिंगला, सतीश जग्गा, अरविंदर मोंगा टोनू, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी सतपाल जग्गा, केके निराला, वरच्युस क्लब प्रधान मनोज शर्मा, वेद भारती, पूर्व पार्षद नरेंद्र मिढ़ा, सतपाल चलाना, नवदीप चलाना, राजेश जैन काला, जसपाल ढंडाल, सुनीता जग्गा, पूजा बलाना, रश्मि मोंगा, रजनी शर्मा परवीन मोंगा मंजू मोंगा व शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। To The Point Shaad @followers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बचपन में मिले संस्कार जीवन भर साथ रहकर बच्चों को उच्च मुकाम हासिल करने में करते हैं मदद: डिंपल मिढ़ा

मास्टर माइंड किंडर गार्टन में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतियों से …