Home News Point गुरु नानक कालेज का पूर्व छात्र संघ आगमी 14 अक्तूबर को समाज को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु करेगा मैराथन दौड़ का आयोजन।

गुरु नानक कालेज का पूर्व छात्र संघ आगमी 14 अक्तूबर को समाज को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु करेगा मैराथन दौड़ का आयोजन।

1 second read
0
0
16

गुरु नानक कालेज में आज कालेज पूर्व छात्र संघ की बैठक, अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व छात्रसंघ के सचिव सीए श्री एम एल ग्रोवर ने यह बताया कि आज हुई कार्यकारिणी की बैठक के आरंभ में चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की बधाई इसरो वैज्ञानिकों को दी गई । मीटिंग में यह फैसला किया गया कि आगामी 14 अक्तूबर को समाज को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु एक मैराथन दौड़ आयोजित की जायेगी । इसके लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन सी.ए. मनीष को बनाया गया है व उनके साथ सहयोग करने के लिए श्री परमजीत कोचर, नवीन नागपाल व इंदु मुरेजा को कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह नशों की रोकथाम के लिए श्री संजीव शाद के कुशल नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक भी करवाया जायेगा । प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान कैंप गुरुपर्व के पावन अवसर पर ही लगाया जायेगा । संघ सदस्यों की वर्तमान छात्रों से मीटिंग भी करवाई जायेगी तांकि इसे और प्रभावशाली बनाया जा सके। अल्युमनाई कमेटी कोऑर्डिनेटर डॉ सीमा जिंदल ने बताया कि इस मीटिंग में कॉलेज की एक क्लास के लिए प्रोजेक्टर पूर्व छात्र संघ द्वारा लगाने और प्रत्येक वर्ष की भांति जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति जारी रखने का निर्णय भी किया गया। कालेज प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने पूर्व छात्र संघ को कॉलेज का मजबूत आधार – स्तंभ बताया जो कि कॉलेज के प्रत्येक कार्य में बड़ी शिद्दत के साथ हमेशा अपना सहयोग देते हैं। मीटिंग के अंत में कॉलेज के सेवानिवृत्त स्टाफ मेंबर श्री भोला सिंह की अकस्मात मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक भी व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय; हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई भाषण प्रतियोगिता

निरमपाल, जसविंदर, सिमरन रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय सिरसा: 29 सितंबर:भारत सरकार के शिक्षा, …