आज यूरो किड्स प्रीस्कूल में एनुअल डे बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया । उसके पश्चात नर्सरी के बच्चों द्वारा वेलकम सांग प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने सोलो डांस की शानदार प्रस्तुति दी। जपनीत ने चटक-मटक , आयुष ने झूमे जो पठान, कुदरत ने 52 गज का दामन , धीर्ति ने छोटा बच्चा समझ के, कायनात ने मेंहदी तथा तृषा ने झांजर सांग पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। यूरो जुनियर व यूरो सीनियर की छात्राओं ने शानदार गिद्दा की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फैंसी ड्रैस में हियान बांसल व भाविन ने जल संरक्षण का संदेश दिया। भवनूर एस्ट्रोनोट, तैमूर नैवी ऑफिसर, रेयांश व बादशाह सेंटा क्लॉज, सरगी पंजाबी गर्ल, अमाइरा व लवलीन राजस्थानी ड्रैस में , भागव पेड़ , जपनीत, रहमत व सीरत परी के रूप में स्टेज पर आई। मंच संचालन अध्यापिका पूजा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति रूबीना अरोड़ा ( सेनानृवित यूथ कोर्डिनेटर ) , श्रीमति इंदु पहुजा (वाइस प्रींसिपल माता हरकी देवी गर्ल्ज कॉलेज ) तथा एंकर उर्वशी ( न्यूज टीम लाइव) थे । श्रीमति इंदु पहुचा ने अपने विचार रखते कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है ।