Home News Point यूरो किड्स प्रीस्कूल में एनुअल डे बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया।

यूरो किड्स प्रीस्कूल में एनुअल डे बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया।

0 second read
0
0
99

आज यूरो किड्स प्रीस्कूल में एनुअल डे बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया । उसके पश्चात नर्सरी के बच्चों द्वारा वेलकम सांग प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने सोलो डांस की शानदार प्रस्तुति दी। जपनीत ने चटक-मटक , आयुष ने झूमे जो पठान, कुदरत ने 52 गज का दामन , धीर्ति ने छोटा बच्चा समझ के, कायनात ने मेंहदी तथा तृषा ने झांजर सांग पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। यूरो जुनियर व यूरो सीनियर की छात्राओं ने शानदार गिद्दा की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फैंसी ड्रैस में हियान बांसल व भाविन ने जल संरक्षण का संदेश दिया। भवनूर एस्ट्रोनोट, तैमूर नैवी ऑफिसर, रेयांश व बादशाह सेंटा क्लॉज, सरगी पंजाबी गर्ल, अमाइरा व लवलीन राजस्थानी ड्रैस में , भागव पेड़ , जपनीत, रहमत व सीरत परी के रूप में स्टेज पर आई। मंच संचालन अध्यापिका पूजा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति रूबीना अरोड़ा ( सेनानृवित यूथ कोर्डिनेटर ) , श्रीमति इंदु पहुजा (वाइस प्रींसिपल माता हरकी देवी गर्ल्ज कॉलेज ) तथा एंकर उर्वशी ( न्यूज टीम लाइव) थे । श्रीमति इंदु पहुचा ने अपने विचार रखते कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…