वरच्युस क्लब ने विजय दशमी पर्व पर वरच्युस भवन में श्री अखंड रामायण के पाठ का भोग डाला। इससे पहले आढ़ती अशोक सिंगला व प्रवीण सिंगला ने मुख्य पूजन करवाया। इस दौरान प्रभु राम से कोरोना महामारी से निजात दिलाने व सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डबवाली में वर्ष 1960 से हर वर्ष …