2009 से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दस हजार साधनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगा चुका है लायंस क्लब अक्स ।
महिलाएं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें – डा. रजनी गर्ग।
डबवाली इलाका की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब अक्स हर वर्ष नववर्ष की शुरुआत वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर करती है। इस बार भी क्लब ने नव वर्ष के प्रथम पखवाड़े में गांव शेरगढ़ को शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टर-युक्त करने का बीड़ा उठाया है। अभियान का शुभारंभ लायंस संगठन के पूर्व प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा, प्रोटोकॉल अधिकारी पुनीत बांसल, रीजन चेयरमैन हरप्रीत रवि मोंगा, ज़ोन चेयरमैन अरविंदर सिंह मोंगा और नागेश मित्तल ने गांव शेरगढ़ में सरपंच प्रतिनिधि वासुदेव, बलकरण सिंह भाटी और सरदूल सिंह के नेतृत्व में किया। अभियान के तहत स्वयंसेवक गांव के प्रत्येक घर में जाकर ट्रैक्टर- ट्राली, टेंपो, ई-रिक्शा, छोटा हाथी जैसे साधनों के पीछे निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाकर गांव के इन साधनों को शत प्रतिशत रिफ्लेक्टर युक्त करेंगे और सड़क सुरक्षा के बारे में वाहन चालकों को जागरूक करेंगे। अक्स प्रकल्प समिति के अध्यक्ष लक्की गुप्ता तथा निदेशक रंजीत सिंह सावंतखेड़ा ने बताया कि वर्ष 2009 से लायंस क्लब अक्स हर वर्ष रिफ्लेक्टर अभियान चलाता है जिसके तहत इन ग्यारह वर्षों में क्लब द्वारा दस हजार से भी ज्यादा वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब अक्स ने ग्राम सचिवालय में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भी किया। इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनी गर्ग, दंत चिकित्सक डॉ. प्रणव सचदेवा, डॉ. ऋषभ मित्तल और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गर्ग ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह और उपचार प्रदान किया। क्लब प्रवक्ता डा. विकास गुंबर ने बताया कि शिविर में ग्राम शेरगढ़ के 134 मरीजों ने लाभ उठाया, जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई तथा इस शिविर में शिव लेबोरेटरी के सौजन्य से देव सिंह और गुरप्रीत द्वारा मरीजों के ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच भी निःशुल्क की गई। डॉ. रजनी गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। इसमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, हृदय रोग, एनीमिया और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से महिलाओं को स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है, स्वस्थ जीवनशैली में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव प्रबंधन शामिल हैं। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
I
” इस अवसर पर संदीप चावला, ऋषि मित्तल, शुभम लूना, कपिल गोदारा, अजैब भाटी, कमलकांत दुरेजा, कोनिक बांसल, उमेश जिंदल, कमल सचदेवा, मनीष गुप्ता, नवदीप गर्ग, यादविन्द्र भाटी, मंगत राम सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।