Home updates गुरुदेव श्री आत्मा राम अरोड़ा की पुण्य- स्मृति में वृक्षारोपण किया गया

गुरुदेव श्री आत्मा राम अरोड़ा की पुण्य- स्मृति में वृक्षारोपण किया गया

4 second read
0
0
79

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में आज सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, मंडी डबवाली द्वारा कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसायटी के सहयोग से संस्था के भूतपूर्व प्रधानाचार्य रहे प्रसिद्ध शिक्षाविद् व ऐसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. श्री आत्मा राम अरोड़ा की पुण्य- स्मृति में वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर ऐसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरिन्दर कुमार मित्तल द्वारा स्व.अरोड़ा जी की याद में करवाये जा रहे इस प्रकल्प की विस्तृत जानकारी दी गई। ऐसोसिएशन सचिव सैकंड लेफ्टि. (मानद) श्री शशिकांत शर्मा ने बताया कि ऐसोसिएशन द्वारा आसपास की विभिन्न शिक्षा -संस्थाओं में इस माह से इस प्रकल्प के अधीन बाटल -पॉम के पौधे लगाए जा रहे हैं।

कालेज प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने पौधारोपण को वातावरण सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताते हुए पौधे लगाने के पश्चात् उनकी संभाल व रख-रखाव पर विशेष जोर दिया। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अमित बहल ने स्व . अरोड़ा जी को स्वयं प्रकृति- प्रेमी बताया जिन्होंने अकेले होने के बावजूद अपने बाल मंदिर रोड पर स्थित निवास स्थान में भी बहुत सारे फल – फूलदार पौधे लगाए हुए थे एवं वे अपने बच्चों की तरह उनका लालन-पालन करते व ख्याल रखते थे । इस अवसर पर ऐसोसिएशन के माननीय सदस्य श्री बलजिंदर भंगू, श्री जतिंदर शर्मा, श्री चुन्नी लाल, श्री वी. ऐम. जोशी आदि भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…