Home News Point अभिवंचित वर्ग शिक्षा से ही अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है:- लक्ष्मण दास नाहर*

अभिवंचित वर्ग शिक्षा से ही अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है:- लक्ष्मण दास नाहर*

2 second read
0
0
57

 

*सुंदर नगर में निःशुल्क लाइब्रेरी का लोकार्पण*

*निःशुल्क लाइब्रेरी की स्थापना से एरिया के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का सुनहरा अवसर :- टेक चंद छाबड़ा*

डबवाली  14 अप्रैल 2024 को सुंदर नगर, मंडी डबवाली की मुख्य गली में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए एक निःशुल्क लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। यह जानकारी देते हुए कृष्ण कायत ने बताया कि निःशुल्क लाइब्रेरी में सिलेबस संबंधित, प्रेरणादायक किताबें, साहित्यिक किताबें व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध हैं।

शुरुआत में लाइब्रेरी सांय दो घंटे के लिए खोली जाएगी और जरूरतमंद बच्चों को किताबें इश्यू की जाया करेंगी। यदि मोहल्ला निवासियों का सहयोग रहा तो कोई कर्मचारी रखकर लाइब्रेरी पूरा दिन खोली जाएगी और बच्चों को वहां बैठकर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण दास खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली व विशिष्ट अतिथि टेक चंद छाबड़ा, चेयरमैन नगरपरिषद डबवाली ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अम्बेडकर हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी शिक्षाएं प्रकाश पुंज के समान हैं। अंबेडकर जी ने विपरीत हालातों से संघर्ष करते हुए न केवल उच्च शिक्षा हासिल की बल्कि करोड़ों लोगों का जीर्णोद्धार किया है। उन्होंने संविधान के द्वारा दबे-कुचले वर्गों व महिलाओं को उनके अधिकार दिलाए । इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत के विकास व सभी नागरिकों की भलाई के लिए उपाय सुझाए व उन बातों को संविधान में शामिल किया। टेक चंद छाबड़ा ने सुंदर नगर एरिया के लोगों से शिक्षा की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाई से जोड़ें व लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठाएं और लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करें ताकि इस मोहल्ले के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने जीवन को सफल कर सकें। वार्ड नं 5 के पार्षद अमरनाथ बागड़ी व वार्ड नं 6 के पार्षद प्रतिनिधि वैद्य भोला राम ने निःशुल्क लाइब्रेरी खोलने के लिए लाइब्रेरी की टीम का धन्यवाद किया व नजदीकी क्षेत्र के बच्चों को लाइब्रेरी से जोड़ने के लिए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वाइस चेयरमैन अमनदीप कुमार, पूर्व पार्षद कृष्ण बोबी, शिवनारायण परिहार, पवन बांसल, भीम राय प्रवक्ता व अनिल पीटीआई ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और लाइब्रेरी की महत्ता बारे लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर गुरप्रीत फिजिकल प्रवक्ता, गगनदीप कौर फिजिकल प्रवक्ता, रजनी बाला मुख्याध्यापिका, नीलम पीटीआई, अंगद कुमार बैंक कर्मचारी, मास्टर गुरनाम सिंह, मिट्ठू राम रिटायर्ड बैंक अधिकारी आदि सहित मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बचपन में मिले संस्कार जीवन भर साथ रहकर बच्चों को उच्च मुकाम हासिल करने में करते हैं मदद: डिंपल मिढ़ा

मास्टर माइंड किंडर गार्टन में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतियों से …