Home News Point आज नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल Mandi Dabwali में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें

आज नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल Mandi Dabwali में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें

1 second read
0
0
90

आज नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल Mandi Dabwali में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया तथा विद्यालय के गणित प्राध्यापक महेंद्र बंसल ने मंच संचालन किया उन्होंने कहा कि महान गणितायग रामानुजन के जन्मदिवस को गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है गणित हमारी दैनिक जिंदगी का अभिन अंग है

उन्होने बच्चो को कीर्यकलाप के मध्यम से गणित समझाया इस अवसर पर प्राध्यापक अश्वनी सेठी, सौरभ सचदेवा पिंकी वर्मा जगसीर सिंह ने भी बच्चो को विभिन्न कीर्यकलाप जैसे मैजिक स्क्वायर एलीटिकल कैरम कोनिक सेक्शन आदि करवाए इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को गणित से संबंधित कई प्रकार की बारीकियां मॉडल के माध्यम से समझाई गई इस मौके पर विद्यालय निर्देशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जो व्यक्ति के जीवन में साधन के रूप में प्रयोग होता है जिसकी सहायता से हम जीवन में हर कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंगला जी ने गणित के विषय के बारे में बताते हुए कहा कि गणित से डरने की जरूरत नहीं है अगर इसे समझा जाए और अभ्यास किया जाए तो ये बडा अच्छा लगने लगता है गणित व्यक्ति की मूलभूत इकाई है उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे गणित प्रदर्शनीयो मैं बड़ चढ़ कर भाग लेने के लिए हमेशा तैयार रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय; हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई भाषण प्रतियोगिता

निरमपाल, जसविंदर, सिमरन रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय सिरसा: 29 सितंबर:भारत सरकार के शिक्षा, …