पुनीत शर्मा, मनोज जोशी, आकृति, सुनील बने पदाधिकारी
सिरसा: 3 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति मोंगा की अध्यक्षता व वाणिज्य विषय प्रभारी प्रो. मंजू गंडा एवं प्रो. नवप्रीत कौर के संयोजन में सत्र 2024-25 हेतु वाणिज्य संकाय की वाणिज्य विषय परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकार डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्ष साक्षात्कार, विभिन्न रूचिगत एवं व्यावहारिक योग्यताओं के आधार पर गठित वाणिज्य विषय परिषद की कार्यकारणी में बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र पुनीत शर्मा को अध्यक्ष, बी.कॉम द्वितीय वर्ष के मनोज जोशी को उपाध्यक्ष, बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा आकृति को सचिव एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र सुनील को वित्त सचिव चुना गया। इनके अलावा बानी, सन्जोली, यशिका, अरविंदर व तलविंदर को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान डा.कृष्ण गोपाल, डा.नवीन मक्कड़ व डा.समृति कम्बोज ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. प्रीति मोंगा ने वाणिज्य विषय परिषद की नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह वाणिज्य विषय का गहन अध्ययन करते हुए वाणिज्य संकाय, समाज एवं अपने व्यक्तित्व को बुलंदी तक लेकर जाएं। उन्होने नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को वाणिज्य विषय की उपयोगिताओं एवं व्यवहारिकता से अवगत करवाते हुए इसके विस्तार एवं प्रचार-प्रसार हेतू यथा-संभव प्रयास करने व विभिन्न उपयोगी गतिविधियों के आयोजन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम. का संचालन प्रो.प्रीति मोंगा ने किया और प्रतियोगिता के परिणाम की उद्घोषणा प्रो. शालिनी अरोड़ा, प्रो. मीनू बाला व जसवंत सिंह ने संयुक्त रूप से की।

