गुरु नानक कॉलेज किल्लियांवाली के ऑडिटोरियम में आज अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख मैडम मनप्रीत कौर की देखरेख में बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों को सम्मान देना और उनकी प्रति अपना भाव प्रकट करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों और सभी शिक्षकों को बधाई दी गयी। इसके बाद टीचर्स के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया और बाद में सभी टीचर्स को अलग-अलग टाइटल दिए गए। शिक्षकों की ओर से छात्रों को इस आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया गया।पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के विद्यार्थियों की ओर से भी अपने अध्यापकों को बधाई देते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया |विभाग के अध्यक्ष मैडम उषा गोयल और बाकी स्टाफ की ओर से विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया| प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में एक रोल मॉडल होता है | शिक्षक भरपूर कोशिश करता है कि वह अपने विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा दे और उसका विद्यार्थी अपने जीवन में भरपूर सफलता हासिल करें | शिक्षक अपने छात्रों को जीवन में हर तरह की स्थितियों के प्रबंधन में मार्गदर्शन और मदद करता है। शिक्षक हमारे देश में राष्ट्र निर्माण में सहायता करता है | आगे उन्होंने कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी वह होता है जो अपने शिक्षक से उसके अच्छे व्यक्तित्व को अपनी जिंदगी में अपना कर अपने जीवन को सफल बनाता है| विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए| उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा|

