गुरप्रीत घुग्गी होंगे मुख्य अतिथि, एवं साहित्यिक शख्सियतें भी करेंगी शिरकत

पंजाबी लेखक सभा चंडीगढ़ की तरफ़ से सभा के संस्थापक तेरा सिंह चन्न की याद को समर्पित साहित्यिक मेला इस रविवार 9 नवंबर को पंजाब कला भवन चंडीगढ़ के प्रांगण में सुबह दस बजे लगाया जा रहा है |
मेले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंजाबी लेखक सभा के अध्यक्ष दीपक शर्मा चनार्थल एवं महासचिव भपिंदर सिंह मलिक ने बताया कि पंजाब चिंतक व विख्यात पंजाबी फ़िल्म कलाकार गुरप्रीत घुग्गी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे | वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. सुखदेव सिंह सिरसा मुख्य वक्ता होंगे |
विशेष मेहमान प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक सुरजीत सिंह धीर, केंद्री पंजाबी लेखक सभा के अध्यक्ष दर्शन बुट्टर, पंजाब कला परिषद के चेयरमैन स्वर्णजीत सवी व पंजाबी साहित अकादमी लुधियाना के अध्यक्ष डॉ. सरबजीत सिंह प्रधानगी मंडल में शामिल होंगे जिनके द्वारा तेरा सिंह चन्न के साहित्यिक एवं संस्थागत योगदान पर बात की जाएगी | इस अवसर पर सभा की सरगर्मियों को दर्शाती विवर्णिका भी लोक अर्पित की जाएगी | इस अवसर पर जहाँ तेरा सिंह चन्न यादगारी साहित्यिक पुरुस्कार भेंट किया जायेगा वहीं पे दो श्रोता सम्मान भी दिए जायेंगे |
मेले में प्रसिद्ध लोक गायिका डॉली सिंह गीतों की महफ़िल सजायेंगी |
इस अवसर पर पंजाबी साहित्य, कला एवं सांस्कृति से सबंधित प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएंगी |
महासचिव भूपिंदर सिंह मलिक ने सभी साहित्य प्रेमियों को मेले में शामिल होने का खुला आह्वान किया है |

