Home News Point प्रो. राकेश मड़िया की सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह जीएनसी सिरसा के लोकप्रशासन विभाग से हुए सेवानिवृत्त

प्रो. राकेश मड़िया की सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह जीएनसी सिरसा के लोकप्रशासन विभाग से हुए सेवानिवृत्त

2 second read
0
0
129

प्रो. राकेश मड़िया ने 18 दिसंबर 1993 को राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में कार्यभार ग्रहण किया। कुछ वर्षों के लिए राजकीय महाविद्यालय, भट्टू में सेवाएं प्रदत्त करने के अलावा उन्होंने अपना सेवा काल राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में ही संपूर्ण किया और यहीं से 31 जुलाई, 2024 को सेवानिवृत्त हुए

सिरसा: 1 अगस्त: पेशे के प्रति समर्पण व समाज सेवा के प्रति लगाव की भावना से व्यक्ति को जो ख़ुशी हासिल होती है वही उसके व्यक्तित्व के निख़ार का आधार बनती है। प्रो. राकेश मड़िया ने इस तथ्य को दृढ़तापूर्वक आत्मसात करते हुए अपने पेशे व सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस प्रतिबद्धता के साथ अपनी ज़िम्मेवारियों का निर्वहन किया है वह उदाहरणीय एवं अनुकरणीय है। यह विचार राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने लोकप्रशासन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर राकेश मड़िया की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न समितियों में प्रो. राकेश मड़िया ने ज़िम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए कर्त्तव्यपरायणता की अमिट छाप छोड़ी है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अपने चयन उपरांत प्रो. राकेश मड़िया ने 18 दिसंबर 1993 को राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में कार्यभार ग्रहण किया। कुछ वर्षों के लिए राजकीय महाविद्यालय, भट्टू में सेवाएं प्रदत्त करने के अलावा उन्होंने अपना सेवा काल राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में ही संपूर्ण किया और यहीं से 31 जुलाई, 2024 को सेवानिवृत्त हुए।

विदाई समारोह से पूर्व प्रो. राकेश मड़िया ने महाविद्यालय प्रांगण में जामुन का पौधा रोपित किया। विदाई समारोह में महाविद्यालय के शैक्षिक स्टाफ के साथ प्रो. राकेश मड़िया की सुपत्नी डा. अनीता मड़िया, सुपुत्र हसरत मड़िया एवं उनके अनन्य मित्र प्रो. गुरदेव सिंह देव अंबाला ने भी शिरकत की। स्टाफ़ सचिव डा. सत्यपॉल एवं सोशल सक्रेटरी डा. साक्षी मेहता के संयोजन में संपन्न हुए इस विदाई समारोह में प्राचार्य डा. संदीप गोयल, उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, लोकप्रशासन विभागाध्यक्ष डा. जीत राम भारद्वाज, डा. कृष्ण गोपाल, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सुरेंद्र कुमार, डा. बबलेश, डा. अनीता मड़िया, प्रो. परमजीत कौर, डा. राम कुमार, प्रो. गुरदेव सिंह देव व हसरत मड़िया ने प्रो. राकेश मड़िया के साथ बिताए अपने लम्हों का स्मरण साँझा किया। उन्होंने प्रो. राकेश मड़िया को मृदुभाषी, मिलनसार, कर्मठ, कर्त्तव्यनिष्ठ, प्रतिबद्ध शिक्षक व कुशल प्रबंधक बताते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं प्रदान कीं व उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम, उज्ज्वल भविष्य व दीर्घाऊ हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। प्रो. गुरदेव सिंह देव, प्रो. परमजीत कौर व डा. राम कुमार ने गायन की ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों से इस समारोह को और भी अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में प्रो. राकेश मड़िया ने अपने जीवन के अनुभवों को साँझा करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी किसी भी ज़िम्मेवारी से मुँह नहीं मोड़ना चाहिए बल्कि यथा संभव पूरी दृढ़ता से उनका निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने अपने हर कार्य स्थल में बेहतर सेवाएं प्रदान करने की हर संभव कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक का यह दायित्व बनता है कि वह अपने विद्यार्थियों के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण भावना से अपनी बनती ज़िम्मेवारियों का बाख़ूबी निर्वहन करे। उन्होंने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा परिवार से मिले अपार स्नेह व अथाह सहयोग के लिए अभिनंदन व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में भी इस महाविद्यालय व महाविद्यालय परिवार से अपना संबंध बनाए रखने में गौरव महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी वह शैक्षणिक क्षेत्र एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेंगे। प्रो. राकेश मड़िया द्वारा हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ को अपने सेवाकाल के 31 वर्षों के दौरान प्रदत्त सेवाओं हेतु महाविद्यालय की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डा. सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डा. हरविंदर कौर, सचिव डा. शेर सिंह व वित्त-सचिव डा. विक्रम बंसल ने उन्हें प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रो. राकेश मड़िया व उनकी सुपत्नी डा. अनीता मड़िया को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोशल सक्रेटरी डा. साक्षी मेहता व स्टाफ़-सचिव डा. सत्यपॉल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ਨਵੀਆਂ ਪੈੜਾਂ ਛੱਡ ਗਿਆ ਤੇਰਾ ਸਿੰਘ ਚੰਨ ਯਾਦਗਾਰੀ ਸਾਹਿਤਕ ਮੇਲਾ 

  ਸਾਹਿਤ ਰਾਹੀਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਹੋਰ ਖ਼ੂਬਸੂਰਤ ਹੁੰਦੀ ਹੈ: ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਘੁੱਗੀ  ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨ…