Home News Point महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, विद्वान डा. इंद्रचंद्र शास्त्री की स्मृति में डाक टिकट जारी कर शहरवासियों का गौरव बढ़ाया गया: वरुण सिंगला

महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, विद्वान डा. इंद्रचंद्र शास्त्री की स्मृति में डाक टिकट जारी कर शहरवासियों का गौरव बढ़ाया गया: वरुण सिंगला

1 second read
0
0
56

 

शहर में हुई मुत्युओं पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

डबवाली- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक एवं विद्वान डा. इंद्रचंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा स्थल पर संस्था के पंजाब राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे शहर के प्रमुख व्यापारी वरुण सिंगला ने सर्वप्रथम शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंगला परिवार डबवाली फाऊंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण सिंगला एवं स्थानीय शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टिंकू द्वारा सभा में पहुंचे सभी प्रतिनिधियों को पटके पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, वरुण सिंगला एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सामजिक कार्यों में अहम योगदान प्रदान करने वाले संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य प्रीतम बांसल, वरिष्ठ सदस्य तरसेम गर्ग, प्रवीण सिंगला, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी एवं संतोष शर्मा को रक्तदान क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने पर प्रशंसा पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरुण सिंगला ने कहा कि शास्त्री जी का जन्म डबवाली गांव के अग्रवाल/सिंगला परिवार में 25 मई1912 को हुआ। उनकी मृत्यु से पहले दोनों आंखों की रोशनी चले जाने के पश्चात भी उन द्वारा अपना लेखन कार्य अपने सुपुत्र स्नेह सुमन के सहयोग से जारी रखते हुए अपने जीवन काल में विभिन्न विषयों पर 70 ग्रंथ एवं 650 शोत्र पत्र लिखे गए जिनका विधिवत प्रकाशन भी हुआ। उन्होंने बताया कि डा. शास्त्री को उनके अहम योगदान के मद्देनजर भारत के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह एवं भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा उनकी स्मृति में 5 रुपए का डाक टिकट जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए डबवाली वासियों का गौरव बढ़ाया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टिंकू एवं अन्य सभी प्रतिनिधियों द्वारा वरुण सिंगला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति लाभ सिंह विक्रम, वरच्युस क्लब अध्यक्ष हरदेव गोरखी, लायंस क्लब आस्था प्रतिनिधि प्रवीण गर्ग, अग्रवाल महासभा महासचिव सोमनाथ धुनिका, मार्केट कमेटी से रि. सचिव सुभाष अरोड़ा, दूरसंचार विभाग से रि. एसडीओ पवन बांसल, रि. एसडीओ राकेश बांसल, प्रमुख समाजसेवी यशपाल गर्ग, केनरा बैंक से रि. अधिकारी प्रेम चुघ, ,एपेक्सियन सुभाष मैहता, सोमनाथ गर्ग, लाजपत राय वधवा, प्रमुख व्यवसायी टीकम जग्गा, अमित राज मैहता एवं सिंचाई विभाग से रि. जिलेदार महावीर मित्तल उपस्थित थे।

मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि:

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात शहर में पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नरेश गर्ग, हरियाणा सरकार द्वारा मनोनित पूर्व नगर पार्षद राम किशन मैहता की धर्मपत्नी राजकुमारी, साइकिल व्यापारी स्व. केवल कृष्ण आहूजा की धर्मपत्नी लाजवंती, प्रमुख ठेकेदार कृष्ण गुप्ता, सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन अश्विनी बांसल के 14 वर्षीय पुत्र आरुष बांसल, पत्रकार शिवजी राम गोयल, रमेश मैहता, सुनील कुमार उर्फ विक्की मिढा एवं रि. अध्यापिका कमलेश रानी के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभु से उनको अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ਨਵੀਆਂ ਪੈੜਾਂ ਛੱਡ ਗਿਆ ਤੇਰਾ ਸਿੰਘ ਚੰਨ ਯਾਦਗਾਰੀ ਸਾਹਿਤਕ ਮੇਲਾ 

  ਸਾਹਿਤ ਰਾਹੀਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਹੋਰ ਖ਼ੂਬਸੂਰਤ ਹੁੰਦੀ ਹੈ: ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਘੁੱਗੀ  ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨ…