Home News Point जीएनसी सिरसा में एनसीसी कैडेट्स की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न

जीएनसी सिरसा में एनसीसी कैडेट्स की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न

0 second read
0
0
94

राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में एनसीसी कैडेट्स के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गई है। हिसार स्थित 3 हरियाणा बटालियन एनसीसी से संबधित इस एनसीसी यूनिट के लिए लिखित, प्रायौगिक परीक्षा के अलावा प्रतिभागी छात्र छात्राओं का साक्षात्कार भी लिया गया


सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए एनसीसी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है इसलिए छात्र छात्राओं को एनसीसी में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह विचार हिसार स्थित 3 एनसीसी बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल विनय खेत्रपाल ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में एनसीसी कैडेट्स के चुनाव हेतु आयोजित परीक्षा से पूर्व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। एनसीसी में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने सशस्त्र बलों में प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने एनसीसी में दाखिले के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का साक्षात्कार भी लिया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में एनसीसी कैडेट्स के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गई है। हिसार स्थित 3 हरियाणा बटालियन एनसीसी से संबधित इस एनसीसी यूनिट के लिए लिखित, प्रायौगिक परीक्षा के अलावा प्रतिभागी छात्र छात्राओं का साक्षात्कार भी लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रो. शेर सिंह एवं डा. गीता के दिशानिर्देशन में महाविद्यालय के एक सौ छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज़ करवाई। यह परीक्षा 3 एनसीसी हिसार के एडम आफिसर कर्नल विनय खेत्रपाल की देखरेख संपन्न हुई। इस परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए बटालियन से सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सीएचएम मनोज तथा सीएमएच प्रदीप कुमार ने विशेष तौर पर शिरकत की।

एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. शेर सिंह ने कहा है कि एनसीसी यूनिट के चुनाव हेतु पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गई है और अब केवल अंतिम परिणाम आना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ਨਵੀਆਂ ਪੈੜਾਂ ਛੱਡ ਗਿਆ ਤੇਰਾ ਸਿੰਘ ਚੰਨ ਯਾਦਗਾਰੀ ਸਾਹਿਤਕ ਮੇਲਾ 

  ਸਾਹਿਤ ਰਾਹੀਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਹੋਰ ਖ਼ੂਬਸੂਰਤ ਹੁੰਦੀ ਹੈ: ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਘੁੱਗੀ  ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨ…