Home Shaad, Pen हर पल उसके साथ मेरा युद्ध चलता है -SanjivShaad

हर पल उसके साथ मेरा युद्ध चलता है -SanjivShaad

0 second read
1
0
226

मेरे अंदर मेरे जैसा कोई पलता है
हर पल उस के साथ मेरा युद्ध चलता है
झूठ की शतरंज पे मैं कोई चाल चलता हूँ
वो मेरा हमसाया बन कर
मुझको
रोकता है
टोकता है
तोड़ता है
जोड़ता है
बार बार उसका ख़याल खलता है ….
हैरान परेशान होकर
मेने उसको आजाद कर दिया
और सोच लिया
छोड़ो यार…..
ये तो
मेरा वहम
है अहम है
जो मेरी सोच को
तोलता है
मेरे खिलाफ
बोलता है
हूँ हनेरे विच
मैं गुनाह
करता हूँ
चहेरे से सच्चा लगता हूँ
अन्त हीन रास्तो पे
कोई
गीत गुनगनता है
साथ साथ हो कर भी नज़र नही आता है
मैं जनता हूँ
वो मरता है
मरता नही
डरता है
डरता नही
उसका कत्ल मेने कई बार किया है
आपने ही हाथो से ख्बाव में दफन किया है
फिर वो उग आता है
मेरे अंदर मेरे जैसा मेरा ही हमनाम ……..
मैं मेरी की धरा पे उसने मुझे कई बार हराया है
मैं और वो कभी एक नही हो सके
एक ही शरीर में रह कर
इक ही घर में बैठ कर
कर्म के कुरुक्षेत्र
में जब मौत की घड़ी आएगी
आप देखना मैं आपके पास रहूँगा
और वो उड़ान भरेगा ……
आप भी कहेगे अच्छा था बुरा था
वो पाक पवित्र हो कर अंतिम संस्कार में नही जलेगा
बल्कि
दूर खड़ा होकर मुस्करायेगा
मेरा जैसा मेरा ही हम नाम होकर
भी मेरा नही होगा …….?shaad

(शीर्षक……मैं मेरी……..
वैसे ही ख़याल आ गया लिख दिया)

One Comment

  1. Sachdeva

    April 28, 2022 at 7:09 am

    Very Good

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बलिदान की भावना के साथ गहन अध्ययन व चिंतन-मनन का भी पर्याय थे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह: डा. संदीप गोयल

  जीएनसी सिरसा में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती पर हुआ ‘इन्कलाब ज़िंदाबाद’ ना…