Home Shaad, Pen मेरा रिजक.. मेरी यात्रा

मेरा रिजक.. मेरी यात्रा

7 second read
0
0
74

रीजक(रोजी-रोटी)बिखेर दी
संसार में उसने हवा में उछाल के
उसको इकठ्ठा करने के लिए
भटकता रहा सूखे पते की तरह
मेरा जीवन ………..
आज देर रात
घर लौटा हूँ
बड़े दिनों बाद
वो भी
खाली जेब
खाली हाथ
जानता हूँ मैं की …….
कुछ कमाई ऐसी भी होती है
जो सिर्फ मिलती है
परखने के बाद
या
दुनिया में ना होने के बाद ….
इसलिए तो..
उड़ रही है पल पल ज़िन्दगी रेत सी,
और मुझे भ्रम है कि मैँ बड़ा हो रहा हू
शुभ रात्रि …….
कल सवेरे फिर काम की तलाश….. में
मैं और मेरा जीवन … shaad
(कभी कभी बस यूँ ही……..)

ज़िन्दगी ज़िन्दाबाद

Sanjiv Shaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रगतिशीलता लेखन की अनिवार्य शर्त: डा. सुभाष मानसा

प्रलेस सिरसा न…