सिरसा: 14 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता एवं एनसीसी अधिकारी लैफ्टीनैंट प्रो. शेर सिंह व प्रो. गीता रानी के संयोजन में नव-चयनित एनसीसी कैडेट्स के परिचय व उनको उनकी ज़िम्मेवारियों से अवगत करवाने हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी में चयन हेतु उपस्थित हुए 100 प्रतिभागियों में से 28 छात्रों व 18 छात्राओं का चयन कर लिया गया है और 10 छात्रों व 6 छात्राओं को आरक्षित रखा गया है। इन सभी नव-चयनित कैडेट्स का आपस में परिचय करवाए जाने के उपरान्त प्रो. शेर सिंह ने उनको एनसीसी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। उन्होंने एनसीसी के दस्तावेज़ीकरण, अनुशासन व परेड के नियमों के बारे में विस्तार सहित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने नव-चयनित कैडेट्स को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उन्हें सफलता के गुर बताए और जीवन में ऊँचा लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी आदतों में सकारात्मक बदलाव लाते हुए कठिन परिश्रम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।