
पंजाबी सगीत जगत का चमकता सितारा जनाब सरदूल सिकन्दर साहब आज सुबह हम सब को अलविदा कह गए कला प्रेमियों में शोक की लहर संगीत जगत में उदासी का माहौल पैदा हो गया
उनके द्वारा गाये गीत मानसिक पटल पर दस्तक देने लगे उनकी आवाज के दीवाने उनके गीतों को लेकर चर्चा करने लगे । उनकी आवाज अंदाज ओर गायन शेली सदैव युवा गायको के लिए प्रेरणा दायक रहेगी सात स्वर सदैव सिकन्दर साहब पर गर्व करेगे । सरदूल सिकंदर को बचपन से ही गाने का शौक था। 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम ‘रोडवेज दी लारी’ निकाली थी जिसे काफी पसंद किया गया। गाने के साथ ही उन्हें एक्टिंग करने का भी शौक था। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘ जग्गा डाकू’ में काम किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर सभी उनकी तारीफ की। उन्होंने पंजाबी म्यूजिक का नाम देश और दुनिया में रौशन किया।
to the point shaad की तरफ से महान लोक गायक सरदूल सिकन्दर साहब के प्रति श्रद्धा के साथ शत शत नमन
Sonu Bajaj
February 24, 2021 at 11:03 am
नमन