Home Shaad, Pen आप से तुम ओर तुम से तू…तक

आप से तुम ओर तुम से तू…तक

6 second read
0
0
34

आप………?
पहले मैं आपके लिए सिर्फ आप था
फिर तुमने मुझे तुम कहा
और इक दिन
तुम से तू तक आ गए
देखा पहले तो सिर्फ तुम जानते थे
और आज
पहचानने लगे हो…….. इसलिए
कभी कभी सोचता हूँ
रंग से रूप और
फिर रूप से जिस्म से घर संसार
धीरे धीरे
महोब्बत भी चोंका चुल्ला हो जाती है
वरना सारी उम्र अधूरी ही रहती है
सिर्फ आप बन कर ……….?
Sanjiv shaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रगतिशीलता लेखन की अनिवार्य शर्त: डा. सुभाष मानसा

प्रलेस सिरसा न…