
किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल, (सिंघेवाला) में दादा- दादी, नाना-नानी दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
डॉ. एस.एस. गुलहाटी को चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए और श्री सुरजीत सिंह बरजोत को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।
दिनांक 9 सितंबर 2023 को किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। पितृ दिवस और मातृ दिवस की तरह बच्चे इस दिन को अपने दादा-दादी, नाना-नानी के नाम समर्पित करते हैं। माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर समय नहीं रह सकते हैं और उस समय दादा-दादी, नाना-नानी एक बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में वरिष्ठ दादा-दादी, नाना-नानी को एक दिन समर्पित कर एवं उनके मन में छिपे विचारों को अभिव्यक्त करने और अधूरी इच्छाओं को पूरी करने के लिए (एक दिन ही सही) मंच प्रदान किया। जिससे वे अपने सुंदर विचारों, भावों, अनुभवों को सबके साथ बांटकर कुछ हद तक अपने मन को हल्का महसूस कर सके। इस भव्य कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों डॉक्टर एस.एस.गुलाटी जी, श्री एस.के. मित्तल जी, श्री सुभाष अरोड़ा जी, श्री शशिकांत शर्मा जी, श्री परमजीत कोचर, सरदार सुरजीत सिंह जी, सरदार जगजीत सिंह जी, श्री पुनीत बिश्नोई जी निदेशक निर्माण क्लासेज, एवं एडवोकेट जे.सी. गुप्ता जी, श्री कैलाश वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी सभी को विशेष दिवस पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इन सभी प्रतिष्ठित हस्तियों का स्वागत किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री कमल किशोर वर्मा, निदेशक मीनाक्षी मैम, प्रिंसिपल श्री पवन कुमार जी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुनीत गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल श्रीमान मनदीप कौरा एवं स्कूल के अध्यापकों द्वारा फूलों के गुलदस्ते देकर किया गया ।कार्यक्रम का श्री गणेश सर्वप्रथम ज्योति प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से किया गया। तदोपरांत स्कूल के प्रिंसिपल श्री पवन कुमार जी ने अपने अनमोल वचनों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया। इसके पश्चात कक्षा द्वितीय एवं कक्षा तृतीय केछात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। इस दौरान बहुत सी गतिविधियों का समायोजन किया गया जैसे- श्री राकेश कुमार जी ने नृत्य का प्रदर्शन किया। दादा-दादी, नाना-नानी के मंनोरंजन के लिए बहुत -सी खेल प्रतियोगिताओं का प्रबंध भी किया गया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों में श्रीमती दया रानी, श्रीमती कृष्णा सोनी, श्रीमती कुसुम गोयल, श्रीमती उषा रानी, श्रीमती रोशनी देवी, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती नीलम गोयल, श्रीमती कमलेश सोनी जी, सभी ने गीत गायन करके भरपूर मनोरंजन किया। इसके आगे सरदारनी अमरजीत कौर द्वारा पंजाबी बोलियां डाली गई। सरदारनी संदीप कौर और सरदारनी गुरमीत कौर द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य गिद्धा का अनूठा प्रदर्शन कर कार्यक्रम में रंग जमा दिया गया। स्कूल के फाउंडेशन जोन के एल.केजी, यू.केजी, कक्षा प्रथम एवं कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा तृतीय से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा एक स्किट का प्रदर्शन किया गया जो कि बहुत ही काबिले तारीफ थी। इसके पश्चात कक्षा दसवीं एवं 11वीं की छात्राओं द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य गिद्धा प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठी से कक्षा नवमी तक के छात्र-छात्राओं ने समूह गान का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया गया। किड्स किंगडम के शिक्षकों की सूफी नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में आई हुई प्रतिष्ठित हस्तियों को यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए| इस अवसर पर, स्कूल ने चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी दुर्लभ सेवाओं के लिए डॉ. एस.एस. गुलहाटी को और शिक्षा के क्षेत्र में एस. सुरजीत सिंह बरजोत को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया। सभी अतिथियों ने दादा-दादी के कार्यक्रम की सराहना की। स्कूल ने सभी दादा-दादी और मेहमानों के लिए स्वादिष्ट दोपहर के भोजन की व्यवस्था की थी। और कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया ।