Home News Point शिक्षा पदम् आवार्ड से सम्मानित हुए आचार्य रमेश सचदेवा

शिक्षा पदम् आवार्ड से सम्मानित हुए आचार्य रमेश सचदेवा

0 second read
0
1
61

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज ने कहा की रमेश सचदेवा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो विश्व स्तरीय प्रयोग किए जा रहे हैं उनका लाभ आने वाले समय में सभी विद्यालयों को मिले ऐसा वे प्रयास करेंगे|

अंबाला छावनी स्थित भारतीय पब्लिक स्कूल के प्लेनेटोरियम में ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने शिक्षा पदम समारोह का आयोजन किया| एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 650 प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल डायरेक्टर और चेयर पर्सन को शिक्षा पदम सम्मान से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में 800 से अधिक शिक्षाविददों ने भाग लिया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री अनिल विज किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए और उन्होंने अपने भेजे संदेश को कहा कि बहुत ही जरूरी कार्य के कारण से वे उपस्थित नहीं हो सकते हैं| उनके द्वारा भेजे गए संदेश में उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र के अंधकार को उजाले की ओर ले जाया जा सकता है और इसमें प्राइवेट विद्यालयों का योगदान बहुत ही बहुमूल्य है| उनके इस संदेश को डॉक्टर प्रमिला कौशल ने पढ़कर प्रस्तुत किया|

कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों की आने वाली समस्याओं को मिल बैठकर करके सुलझाने का बहुत ही सफल प्रयास किया गया और साथ ही आने वाली समस्याओं को लेकर करके भी सभी पदाधिकारियों ने और शिक्षाविदों ने अपने अपने विचार रखे और भारतीय शिक्षा पद्धति की गुरुकुल परंपरा का विश्व में फैलाने का प्रण लिया| इस अवसर पर सीए संजय गुप्ता ने विद्यालयों को चलाने में आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से निपटने के बहुत ही कारगर उपाय सुझाए और उन्हे हल करने के लिए निशुल्क सेवाएं देने का संकल्प लिया और सभी सदस्यों व उपसथी शिक्षाविददोन ने उनकी भरपूर सराहना की|

जिला अंबाला की टीम की प्रेसिडेंट कोमल शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सोनिया, ज्वाइंट सेक्रेट्री चित्रा, सुनीता और मेंबर प्रमिला कौशल, राम माही एवं सुशील सभी ने मिलकर मेहमानों का बाखूबी स्वागत किया और सभी ने उनके द्वारा किए गए शानदार आयोजन की भरपूर तालियों से प्रशंसा की|

स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक आजादी का अंर्त महोत्सव विषय पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया| समारोह में एसोसिएशन ने टीचर्स ट्रेनिंग शुरू करने की भी घोषणा की इस अवसर पर निखल गांधी ने स्वरचित एसोसिएशन के एंथम का गाँ किया| एंकर विशाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में मंच संचालन किया और समय बांधे रखा|

इस अवसर पर आचार्य रमेश सचदेवा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा सरकार भले ही प्राइवेट स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करे परंतु हम सभी ने मिलजुल कर समस्याओं को भी सुलझाना है और शिक्षा रूपी सेवा के द्वारा राष्ट्र निर्माण का कार्य भी करना है| एसोसिएशन की ओर से उन्हें शिक्षा पदम सम्मान से सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया गया और उन्हें आने वाले समय में संस्था को और मजबूत करने का जिम्मा भी सौंपा गया| एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज ने कहा की रमेश सचदेवा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो विश्व स्तरीय प्रयोग किए जा रहे हैं उनका लाभ आने वाले समय में सभी विद्यालयों को मिले ऐसा वे प्रयास करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…