Home News Point जीसीडब्ल्यू सिरसा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

जीसीडब्ल्यू सिरसा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

0 second read
0
0
216

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीपीएलआई के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा. दलजीत सिंह व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के संयोजन में आयोजित हुए इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने की। सीपीएलआई की ओर से सतीश कुमार, शमशेर सिंह व लवप्रीत सिंह ने इस शिविर में उपस्थितजन को इस अभियान की कार्य योजना एवं उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए नशे के मानवीय जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थितजन को समूचे भारत को संपूर्ण नशा मुक्त बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस संस्था के अन्य स्वयंसेवियों हिमाक्षी, राज कुमार, मोहित, रीटा व ममता ने भी उपस्थितजन से अपने अनुभव साझा करते हुए इस अभियान के साथ जुड़ने के महत्व के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने इस अभियान की सार्थकता को अनिवार्य बताते हुए शारीरिक एवं मानसिक पक्ष से सुदृढ़ रहने हेतु नशे की बुराई को जड़ से समाप्त किए जाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने का उपस्थितजन से आह्वान किया।


शिविर में डा. मनीषा गर्ग, प्रो. सविता दहिया, सुमित शर्मा इत्यादि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…