Home updates शिरोमणि शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोज

शिरोमणि शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोज

1 second read
0
0
9

शिरोमणि शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
-रक्तदाताओं को किया गया वरच्युस गौरवाशाली अवार्ड से सम्मानित
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया एवं कंबोज भाईचारा द्वारा शनिवार को शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 81वें बलिदान दिवस पर अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रक्तदानी शिक्षक मनोज कुमार ने मुख्यातिथि थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में रक्तदानियों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस अवसर पर पीतमपुरा ब्लड सैंटर दिल्ली द्वारा 97 यूनिट, गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा की टीम द्वारा 50 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया। शहीद उधम सिंह का बलिदान की जीवनगाथा राष्ट्र एवं समाज के लिए सदैव प्रेरणादायी एवं प्रेरणास्त्रोत रहेगी।

समाजसेवी प्रवीण सिंगला ने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए अच्छा सेवा प्रकल्प है। शहीदों को नमन करके हर भारतवासी स्वयं को गौरवमयी समझता है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल ने अपने साथियों सहित उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। मिठ्ठू सिंह कंबोज ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। गुरदीप कामरा ने कहा कि देशभक्ति शहीद उधम सिंह के बाल्यकाल से ही भरी हुई थी। उन्होंने सात समंद्र पार जाकर जलियांवाला बाग हत्यकांड का बदला लिया। समारोह में पहुंचे सभी अतिथिगण का प्रधान नरेश शर्मा ने मंच से स्वागत किया, जबकि मंच संचालन पीआरओ सोनू बजाज ने निभाया।

समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला, मास्टर नवीन नागपाल, एनजीओ अपने के आशु सिंगला, हरीश सेठी व मुकेश कुमार सहित सभी रक्तदाताओं को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद, धर्मवीर रंगीला व कृष्ण कामरा निराला ने देशभक्ति के गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रकल्प प्रमुख हरदेव गोरखी, रमेश सेठी व सुखविंद्र चंदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। रजिस्टे्रशन का कार्य सुमित भारती, अमित मेहता, नवदीप चलाना, प्रणव ग्रोवर व परम धुन्ना ने निभाया। इससे पूर्व स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (संस्कृति मॉडल स्कूल) में स्थापित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर स्कूल प्रिंसिपल लक्ष्मण दास के सानिध्य में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सोनू बजाज ने बताया कि 1 अगस्त, रविवार को क्लब के स्थायी प्रकल्प पेड़ पौधा बैंक के तहत पौधों का लंगर लगाया जाएगा। इस मौके राजेश जैन काला, सतीश केपी, सतीश चुघ, भूपिंद्र सिंह सूर्या एडवोकेट, वेद भारती, आचार्य रमेश सचदेवा, सोम प्रकाश शर्मा, संदीप चौधरी, गुरजंट सिंह बराड़, साहित्यकार रमेश सेठी, भारत भूषण वधवा, सतीश जग्गा, अजय छाबड़ा, सुदेश कुमार आर्य, विजयंत शर्मा, उद्योगपति नीरज जिंदल, जसवीर सिंह भाटी शेरगढ़, कुलदीप सिंह जम्मू, डॉ. प्रेम छाबड़ा, गुरदित्त दुरेजा एडवोकेट, जेसी गुप्ता एडवोकेट, डॉ. अश्वनी सचदेवा, लेफ्टिनेंट शशिकांत शर्मा सहित वरच्युस क्लब के वीर चंद गुप्ता, परमजीत कोचर, वरिष्ठ उपप्रधान मनोज शर्मा, जतिंद्र जीतू, वेद कालड़ा, तमाम सदस्य व गांव राजपुरा से कंबोज भाईचारा के भजन लाल कंबोज, हरकिशन सिंह कंबोज, ठंडू कंबोज, विजय पठान, विजय कुमार जोइया, पूर्व सरपंच हीरा लाल, प्यारे लाल राजपुरा, जगजीत सिंह, राकेश नेहरा, हरकीरत सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…