Home updates डबवाली में दैनिक भास्कर समाचार पत्र की स्थानीय इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

डबवाली में दैनिक भास्कर समाचार पत्र की स्थानीय इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

0 second read
0
1
84

डबवाली। दैनिक भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के 77वें जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए शहर के चौटाला रोड पर स्थित आईल्स मेड इजी इंस्टिट्यूट में एचडीएफसी के सहयोग से मंगलवार को रक्तदान शिविर लगा। जिसमें सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य जन और पाठकों ने पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।

क्लिक करे पूरी वीडयो भी देखे..

दैनिक भास्कर के पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ब्यूरो चीफ पूर्ण धनेरवा, विज्ञापन प्रबंधक दिनेश बिश्नोई, आईल्स मेड ईजी एमडी परम धुन्ना, एचडीएफसी यूनिट हेड हरविंदर कुमार, किसान नेता सुरेश बिश्नोई, मिट्ठू कंबोज, सुशील बिश्नोई अबूबशहर, एसएमओ डा एमके भादू, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी खूब राम जाखड़ के पोत्र कुलदीप जाखड़ चौटाला, अजय कुमार, शुभम यादव, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान गुरदीप कामरा, कुलवीर शांत, केयर योगशाला संचालक कुलविंदर सिंह, लायन संगठन पदाधिकारी डॉ शमिंद्र मिगलानी ने शिविर की शुरुआत की।

शिविर में उपमंडल अस्पताल एसएमओ डॉ महेंद्र कुमार भादू के नेतृत्व में डबवाली ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुखवंत सिंह, एलटी संजय महिया, समीर व आकाशदीप कंबोज की टीम ने 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।शिविर में डेंगू प्रकोप में सबसे अधिक प्रभावित डबवाली शहर के मरीजों को दिन-रात ब्लड और प्लेटलेट्स मुहैया करवाने वाले बाबू मग्घर सिंह इंटरनेशनल ब्लड बैंक सिरसा व डेरा टीम को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सभी रक्तदाताओं और विभिन्न क्षेत्र में सेवा करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।


:: सभी वर्गों का सहयोग रहा अहम
आईल्स मेड इजी संरक्षक बलविंदर सिंह धुन्ना व एमडी परम धुन्ना ने कहा कि दैनिक भास्कर की ओर से इंस्टिट्यूट को सौभाग्य प्रदान किया है। प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद व एडवोकेट नीरज जिंदल ने कहा कि दैनिक भास्कर स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के दिखाए जन हितैषी मार्ग पर चलते हुए जन सरोकार के तहत विभिन्न प्रकल्प आयोजन एवं प्रेरणा प्रदान करने में अहम् भूमिका निभा रहा है।

इस मौके पर जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य सतीश जग्गा, एचपीएस स्कूल संचालक आचार्य रमेश सचदेवा, पत्रकार एसोसिएशन प्रधान आजाद सिंह, वासुदेव मेहता, आर्य समाज प्रधान सुदेश आर्य, राजमीत सिंह लोहगढ़, पवन गिरधर, गोविंद इंसा, इफको प्रतिनिधि रणजीत सरपंच, मुकेश सुथार, सिमर धुन्ना, पायल, मनदीप, अजय सिंह, उर्वसी, विक्की सिरसवाल, बलजीत बराड़, प्रसिद्ध समाजसेवी रेडियोलॉजिस्ट डा विवेक करीर, आरसीसी इंस्टीट्यूट संचालक राहुल धमीजा, मेहता कोचिंग संचालक सुनील मेहता, कमल गोयल, राकेश गोयल, निर्मल धुन्ना, पप्पू गिल, मोहिंद्र बंसल, ओम् प्रकाश मेहता, पंकज मेहता पिंचू व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…