
राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , मंडी डबवाली के प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस को हर्षोउल्लास से मनाया । इस अवसर पर ध्वज फहराने की रस्म स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव प्रदीप गुप्ता ने अदा की। इसके पश्चात बच्चों ने देशभक्ति संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया । सचिव प्रदीप गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है।
अध्यापिका कुमारी उर्मिला ने गणतंत्र दिवस के भाषण पर बच्चों को बताया कि इस दिन कहां पर ध्वज फहराया जाता है व किसके द्वारा फहराया जाता है । स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील गुप्ता ने बच्चों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की । नन्हे मुन्ने बच्चों की देशभक्ति के थीम पर वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । प्रधानाचार्य चंदन अरोड़ा ने देशभक्ति की कविता के माध्यम से बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भी बच्चों ने भाग लिया।