
आज नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी के द्वारा ध्वजारोहण करके की गई इसके बाद विद्यालय की बैंड की टुकड़ी व गर्ल्स टुकड़ी द्वारा परेड करके तिरंगे को सलामी दी गई इस टुकड़ी का संचालन विद्यालय अध्यापिका मीना रानी द्वारा किया गया तदोपरांत विद्यालय की स्काउट टुकड़ी ने डम्बल और लेजियम से पी.टी. का प्रदर्शन किया इसकी तैयारी विद्यालय अध्यापक परविंद्र गोदारा द्वारा करवाई गई। इस मौके पर विद्यालय निदेशक ने अपने भाषण में कहा कि आज भारतवर्ष को लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा मिले पूरे 75 वर्ष हो चुके हैं पूरी दुनिया में भारत जैसा बड़ा लोकतंत्र देश कोई भी नहीं है जो अपने लचीले व नियम वाले संविधान के कारण विशेष रूप से जाना जाता है आज भारत के आसपास के पड़ोसी मुल्क जो की इस समय भारत के बराबर की तरक्की भी नहीं कर पाए हैं वे ऐसे संविधान की कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। इस मौके पर विद्यालय में कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच में उप प्रधानाचार्य जसविंदर मनकू, अध्यापिका मुस्कान, की देखरेख में सुलेख प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इसके साथ ही कक्षा एल.के.जी. से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच में कविता गायन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे निर्णायक की भूमिका अध्यापिका डिम्पल शर्मा व सरोज रानी ने निभाई।।

इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने पंजाब की विरासत को प्रदर्शित करते हुए भांगड़ा प्रस्तुत किया जिसकी तैयारी अश्विन सेठी, गौरव शर्मा , तरूण शर्मा ,मोहिंदर बंसल ने करवायी तथा पंजाबी लोक-बोलियों पर विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर गिद्दा प्रस्तुत किया जिसकी तैयारी अध्यापिका रमनदीप कौर, वीरपाल कौर,गीता रानी ने करवाई। विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने” मेरा जूता है जापानी “, मेरा देश रंगीला आदि देश भक्ति गीतों पर नृत्य पेश करके समय बांध दिया उनके कक्षा प्रभारी मैडम हूरीन मलिक, अनु बाला, शबनम, किरण ने बहुत अच्छी तैयारी करवायी। इसके साथ ही खंड स्तर पर विद्यालय छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य पेश करके सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया जिसमे अध्यापिका रीना सुखीजा व दिव्या रानी का विशेष सहयोग रहा।

अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य जीवन सिंगला जी ने सभी बच्चों में उनके अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हमें हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए हमारे जीवन में देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है हमें संविधान का आदर करना चाहिए तथा संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकारों के नैतिक प्रयोग के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य भी निभाने चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया अंत में उपस्थित सभी मेहमानों को जलपान करवाया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विद्यालय अध्यापिका दीक्षा सेठी व जगसीर सिंह के द्वारा बखुबी किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशिका श्री मति सुषमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य दलीप जोयल, अमनदीप कौर व समस्त टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।