Home News Point वरच्युस महिला कबड्डी लीग’ में भिवानी जिले से आई लड़कियों की टीम बनी विजेता

वरच्युस महिला कबड्डी लीग’ में भिवानी जिले से आई लड़कियों की टीम बनी विजेता

2 second read
0
0
195

हमारी बेटिया जीती रहें और हमेशा जीतती रहें: आदित्य देवीलाल
डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में लड़कियों की दूसरी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप ‘वरच्युस महिला कबड्डी लीग’ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने के लिए हरियाणा के विभिन्न शहरों से लड़कियों की 16 टीमें पहुंची।


इस टुर्नामेंट में कड़े मुकाबले के बाद जिला भिवानी के खुंगर भैनी गांव की योद्धा टीम ने विजेता बनने का गौरव पाया। फाइनल मुकाबले में योद्धा टीम ने तोशाम की डायनामाइटस टीम को 23-21 के अंतर से हराया। जिला पानीपत के गांव डाहर की बुल्स टीम जिला सोनीपत के गांव भावड़ की राइडर्स टीम को 19-17 के अंतर से हरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में डायनामाइट टीम से तोशाम की खिलाड़ी रौनक ने बेस्ट कैचर एवं जिला भिवानी की योद्धा टीम से खिलाड़ी मनीषा ने बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम किया।


इस कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में शहर की प्रसिद्ध महिलाएं डा. राखी गुलाटी, डा. शालू पूनिया, डा. गरिमा चौधरी, डा. दीपिका जिंदल व सुमन कामरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर इस चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हट कबड्डी, कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है आदि नारों की गूंज के साथ इस भव्य इस खेल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। संबोधन में डा. राखी गुलाटी ने कबड्डी लीग शुरु करने की घोषणा करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे महिला खेल टूर्नामेंट का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।

इन टूर्नामेंट्स में महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखाती हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। महाराणा प्रताप कॉलेज की प्रिंसिपल अंजु बाला ने सभी अतिथियों व अन्य लोगों का स्वागत किया। प्रकल्प प्रमुख नरेश शर्मा ने बताया कि इस बड़े टूर्नामेंट में हरियाणा की 16 टीमों के 160 महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर इतिहास रचा है। महिला थाना प्रभारी कमला रानी ने विशेष तौर पर पहुंचकर उपस्थित छात्राओं को डायल 112 एप व अन्य जानकारी देते हुए जागरूक किया।
इसके बाद एनआईएस टें्रड कोचों की देखरेख में विभिन्न टीमों के बीच सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दिलचस्प कबड्डी मुकाबले हुए। इसे देखने के लिए कॉलेज की छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, पवन सोनी, परम धुन्ना, वरूण सिंगला, सुनील मैहता, नंदीशाला प्रधान पंकज मोंगा, संजय कक्कड़, अनिल सिंगला, हकीकत सिंह, अमन सुखीजा, सचिन कालड़ा, अमित खरब, दिलबाग सचदेवा व कुंज बिहारी शामिल हुए। आदित्य देवीलाल ने टूर्नामेंट की विजेता टीम को वरच्युस कप व 15 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को वरच्युस कप व 11 हजार रुपए की राशि एवं तृतीय रही टीम को वरच्युस कप के साथ 5100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।
संबोधन में आदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली इलाके में इस प्रकार के खेल टूर्नामेंट का बड़ा आयोजन बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इससे क्षेत्र के बेटे-बेटियों का रूझान खेलों की तरफ निश्चित तौर पर बढ़ेगा और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त से बाहर आकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ी में अनुशासन एवं लीडरशिप की क्वालिटी भी पैदा होती है। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने दूर-दूर से आई लड़कियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारी बेटिया जीती रहें और हमेशा जीतती रहें। वरच्युस क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि क्लब द्वारा पिछले 45 वर्षों से खेल, कला, साहित्य, स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न प्रकल्प लगाकर अपना दायित्व निभाया जा रहा है। क्लब पदाधिकारी दृढ़ संकल्पित हैं कि इस तरह के बड़े आयोजनों का सिलसिला भविष्य में भी लगातार जारी रहे। अंत में प्रधान हरदेव गोरखी ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन क्लब के चीफ कोआर्डिनेटर संजीव शाद ने बखूबी किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डा. गिरधारी लाल गर्ग, नरेश मित्तल, प्रवीण सिंगला, शशिकांत शर्मा, राजेश जैन काला, इंद्र जैन, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जग्गा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान सुखवंत सिंह चीमा, रक्तदानी नवीन नागपाल, खुशी मोहम्मद, वरच्युस प्रबंधक समिति सदस्य तरसेम गर्ग, वेद कालड़ा, संतोष शर्मा, परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र जीतू सेठी, सुमित अनेजा, संजीव शाद, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार, अमित मैहता, प्रणव ग्रोवर, सोनू बजाज, नवदीप चलाना, कुलदीप सिंह, ज्ञानी ज्ञान सिंह, रमेश सेठी, सुखविंद्र चंदी, लवलीन नागपाल, भारत भूषण वधवा, एमएल ग्रोवर, अभय सूर्या, सुखविंद्र सूर्या, कुलदीप सिंह सरां, जगतार सिंह मान, बलविंद्र सिंह गिल, हरकीरत सिंह के अलावा लायंस क्लब अक्स, लायंस क्लब सुप्रीम, युवा अरोड़वंश मंच, स्वर्णकार संघ, वाका क्रिकेट क्लब आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि महाराणा प्रताप कॉलेज का स्टाफ व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्राचार्य आर. के. तुली जी के हस्त लिखित पत्र द्वारा प्रोफेसर सुबीर रगबोत्रा जी ने पद्म श्री डॉक्टर हरमहेंद्र सिंह बेदी जी को “साहित्य रत्न” पुरस्कार मिलने पर , उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं भेंट की

पद्म श्री डॉक्टर हरमहेंद्र सिंह बेदी चांसलर केन्द्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला हिमाचल प्रदे…