Home updates जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता कशिश, आस्था, पिंकी रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय

जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता कशिश, आस्था, पिंकी रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय

4 second read
0
0
248

सिरसा: 8 अप्रैल:
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में लोक-प्रशासन व राजनीतिशास्त्र विषय परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व प्रो. अनु के संयोजन में आयोजित हुई इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘क्या समान नागरिक संहिता शिक्षा से ज़्यादा ज़रूरी है’ व ‘रशिया-यूक्रेन संघर्ष: नाटो का विस्तार’ विषयों के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए व पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर देने का प्रयास किया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रो. संदीप झोरड़, प्रो. सविता दहिया व प्रो. रितिका ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन करते हुए बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कशिश को प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की आस्था को द्वितीय व पिंकी को तृतीय घोषित किया। इस अवसर पर पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह व गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप झोरड़ ने संबंधित विषयों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए और इस सफल आयोजन हेतु आयोजकों को मुबारकबाद प्रदान की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने इस आयोजन को अति-महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक बताते हुए आयोजकों को साधुवाद देते हुए विजेता प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान की। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, स्टाफ़ सचिव डा. हरविंदर सिंह व प्रो. संदीप झोरड़ ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन छात्रा लक्षिता ने किया व इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मनप्रीत, सरिता, गीतिका, नवजोत कौर, पिंकी, रितु, किरण इत्यादि छात्राओं ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोज…