Home updates ‘इक बुद्ध होर’ व ‘अब यह शहर नहीं बसेगा’ पुस्तकों पर हुई चर्चा-परिचर्चा सिरसा: 27 दिसंबर:

‘इक बुद्ध होर’ व ‘अब यह शहर नहीं बसेगा’ पुस्तकों पर हुई चर्चा-परिचर्चा सिरसा: 27 दिसंबर:

1 second read
0
0
206

‘इक बुद्ध होर’ व ‘अब यह शहर नहीं बसेगा’ पुस्तकों पर हुई चर्चा-परिचर्चा
प्रगतिशील लेखक संघ, सिरसा व पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

पंजाबी लेखक सभा के सचिव डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मरहूम कॉमरेड बलदेव बख्शी की हमसफ़र सुशीला बक्शी, कॉमरेड प्रकाश रायसरी , एडवोकेट सुरेश महता की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आगाज़ पुरुषोत्तम शास्त्री द्वारा प्रस्तुत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित संत राम उदासी के गीत से हुआ। प्रगतिशील लेखक संघ के प्रधान रमेश शास्त्री ने अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत किया ।

अध्यक्ष मंडल द्वारा गुरतेज बराड़ के पंजाबी उपन्यास ‘इक बुद्ध होर’ के लोकार्पण के उपरांत प्रबुद्ध चिंतक कॉमरेड स्वर्ण सिंह विर्क द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की गई। का. विर्क ने अपने वक्तव्य में रेखांकित किया कि छोटे आकार का यह उपन्यास हमारे सामाजिक संकटों को उभारने का सार्थक प्रयास है। इस उपन्यास के केंद्र में औसत किसान परिवार की संघर्ष गाथा और जिजीविषा का सजीव चित्रण है। परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए लुधियाना से आए वरिष्ठ उपन्यासकार राम सरूप रिखी ने कहा कि उपन्यास लेखन के लिए घटनाओं का यथार्थबोध जरूरी है। गुरतेज बराड़ का उपन्यास ‘इक बुद्ध होर’ लेखकीय इमानदारी का दस्तावेज़ है।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में कवि, कथाकार सुरेश बरनवाल के लघुकथा संग्रह ‘अब यह शहर नहीं बसेगा’ पर परिचर्चा आयोजित की गई। डॉ हरमीत कौर, विशाल वत्स, वीरेंदर भाटिया द्वारा पुस्तक से चुनिंदा लघुकथाओं का पाठ किया गया जिन्हें श्रोताओं की ओर से खूब सराहना मिली। पटियाला से प्रकाशित लघुकथा कलश के संपादक योगराज प्रभाकर ने सुरेश बरनवाल की लघु कथाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। योगराज ने कहा कि लघुकथा विधा भले ही नई नहीं है लेकिन वर्तमान में इसकी प्रभाव क्षमता जिस तीव्रता से बढ़ी उसी मात्रा में अगम्भीर लेखन की चुनौतियां भी दरपेश हैं। योगराज ने रेखांकित किया कि सुरेश संवेदनशील लेखक हैं। उनकी लघुकथाएं हमें वर्तमान समाजिक विद्रूपताओं के रूबरू करवाने में सक्षम हैं।
कार्यक्रम में योगराज प्रभाकर के लघुकथा संग्रह ‘फक्कड़ उवाच’ के विमोचन के बाद अपने वक्तव्य में प्रो. हरभगवान चावला ने कहा कि योगराज प्रभाकर का लेखन स्थापित / विकसित मानदंडों से परे जाकर मानवीय सरोकारों को मान्यता प्रदान करता हैं ।
कार्यक्रम के अंत में पंजाबी लेखक सभा के प्रधान परमानन्द शास्त्री ने सार्थक सहभागिता के लिए अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन डॉ. शेर चंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री युवक साहित्य सदन के प्रधान प्रवीण बागला, सचिव लाजपुष्प, प्रो. रूप देवगुण, डा. जी डी चौधरी, ज्ञान प्रकाश पीयूष, राज कुमार निजात, प्रदीप सचदेवा, का. जगरूप सिंह चौबुर्जा, सुरजीत रेणु, नवनीत रेणु, गुरबख्श मोंगा, उर्मिल मोंगा, सुरेश गिरधर, सर्वजीत, गुरजीत मान, भुपिंदर पन्नीवालिया, प्रभु दयाल, लहरी बाजेकां, दर्शन लाल, अनीश कुमार, डा. के के डूडी, जगदेव फोगाट, डा. चरणजीत कौर, प्रो. हरप्रीत कौर, श्रीमती गुरतेज बराड़, अंशदीप कौर, राज कुमार शेखूपुरिया, सतीश राजस्थानी, रविंद्र धेतरवाल, नवदीप सिंह, का. सुखदेव जम्मू , कुलवंत सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…