Home साहित्य दर्पण अनुभाव रंग महोत्सव का समापन क्या बोले दर्शक नाटक देख कर..

अनुभाव रंग महोत्सव का समापन क्या बोले दर्शक नाटक देख कर..

0 second read
0
0
11

हरियाणा कला परिषद्, हिसार मंडल के तत्वाधान में के. एल. थियेटर, सिरसा द्वारा 15 अप्रैल 2021 से 17 अपैल 2021 तक सभागार, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दूसरे नाट्य महोत्सव “अनुभाव रंग महोत्सव का आज समापन दिवस रहा।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, हिसार से श्री साहिब राम गोदारा जी ने शिरकत की। संस्कार भारती संरक्षक, शाखा सिरसा से श्री रामसिंह जी यादव, गंगाधर वर्मा, संजीव शाद, के. एल. थियेटर के निदेशक कर्ण लढा व अन्य सदस्यों द्वारा फूलों की भेंट देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, हिसार, श्री साहिब राम गोदारा जी द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर किया।आज के इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा लिखित नाटक “दो बहनें” का मंचन हुआ। जो कि हिसार के नाटक समूह “नटरंग” के कलाकारों द्वारा मंचित किया गया, जिसे “नटरंग” के निदेशक गौरव खेरवाल, हिसार द्वारा निर्देशित किया गया । नाटक के माध्यम से लोगों की तुलनात्मक सोच, इर्ष्या , द्वेष, लालच, भ्रष्टाचार, और नीचता के भावों पर कटाक्ष करते हुऐ समाज की इस कुव्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा कर समाज को नेक कमाई और ईमानदारी ही इंसानियत के उत्थान के लिए सर्वोपरि है का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम के अंत में आज के मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, हिसार श्री साहिब राम गोदारा जी को के. एल. थियेटर के निदेशक, श्री राम सिंह यादव व अन्य सदस्यों द्वारा भेंट स्वरूप मोमेंटोज देकर सम्मानित किया गया। के. एल. थियेटर द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी से सम्मानित हरियाणा के प्रख्यात साहित्यकार, श्री निजात जी को “अनुभाव रंग सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इसके बाद सभी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों और बाकी वालंटियर सदस्यों को मुख्यातिथि के हाथों प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि साहिब राम गोदारा जी ने इस पूरे कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा कि के. एल. थियेटर कला के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है, और भविष्य में भी इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में करता रहेगा।
के.एल.थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने मुख्यथिति महोदय डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, हिसार श्री साहिब राम गोदारा जी और मौजूद अन्य गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में पहुचनें पर धन्यवाद किया और विशेष धन्यवाद हरियाणा कला परिषद् के निदेशक संजय भसीन और अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद्, हिसार मंडल महावीर गुड्डू का इस नाटक महोत्सव में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही संस्कार भारती शाखा, सिरसा के संरक्षक श्री राम सिंह यादव जी का भी इस नाटक महोत्सव में सहयोग देने पर आभार प्रकट किया और कहा कि वो हरियाणा कला परिषद्, संस्कार भारत शाखा, सिरसा और विवेकानंद स्कूल के इस सहयोग के लिए हमेशा ऋणी रहेगें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से संस्कार भारती शाखा सिरसा, से पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव श्री गंगाधर वर्मा, संजीव शाद , जयंत शर्मा, डॉ. विक्रम बंसल व शहर से अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कोरोना के चलते “अनुभाव रंग नाटक महोत्सव” सरकार द्वारा दी गई ज़रूरी हिदायतों की पालना करते हुऐ सम्मपन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…