Home updates भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों से एक मूक-बधिर बच्चे को मिला परिवार:- बदली जिंदगी

भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों से एक मूक-बधिर बच्चे को मिला परिवार:- बदली जिंदगी

3 second read
0
0
277

 

भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों से फिर से एक बच्चे को उसका परिवार मिल पाया है भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल गोपाल धाम में 12.12.2021 को CWC के निर्देशानुसार एक बच्चे को हिसार से स्थानांतरित किया गया वह बच्चा मूक बधिर था यानी गूंगा बहरा था जिसका नाम संदीप था आज दिनांक 13.03 2022 को संदीप को उसका परिवार मिल गया है जब संदीप को बाल गोपाल धाम में लाया गया था तो इसकी सांकेतिक भाषा के अनुसार बताए गए पते पर संपर्क करने की कोशिश की गई और सोशल मीडिया के माध्यम से भी संदीप का घर ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन निराशा ही हाथ लगी आखिर में फिर से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संदीप की फोटो को शेयर करने और उसका परिवार ढूढने की विनती की गई । जल्दी ही संदीप की फोटो वायरल हो गई और उसके परिजनों से इसका संपर्क हो गया और आज संदीप को लेने उसके पिता नवाब व भाई बबबुदीन उत्तरप्रदेश के इस्लामनगर मेरठ सिटी से भाई कन्हैया आश्रम सिरसा में पहुंचे हैं संदीप के पिताजी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि संदीप करीब 7 साल पहले (2015 )घर से लापता हो गया था आसपास के क्षेत्र में बहुत ढूंढा लेकिन संदीप का कुछ भी पता नहीं लग पाया कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर संदीप की खबर मिली और आश्रम के सेवादारों से संपर्क किया गया। आश्रम के सेवादारों ने बताया कि संदीप उनके पास है और सुरक्षित है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हम भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे घर के चिराग को सुरक्षित वापिस लौटाया हैं । संदीप भले ही बोल नही सकता था लेकिन उसकी आंखो में आए आंसू बता रहे थे कि परिवार को वापिस पाकर वह बहुत खुश है और मन ही मन कन्हैया आश्रम का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद कर रहा है। ट्रस्ट की कागजी कार्यवाही के उपरांत संदीप को CWC के समक्ष पेश किया गया CWC की कार्यवाही के बाद संदीप उनके परिजनों के साथ उसके घर भेज दिया गया इस मौके पर आश्रम के प्रमुख सेवादार सरदार गुरविंदर सिंह सचिव रिशिपाल जिंदल व CWC के सदस्य मोजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…