Home updates जी.एन.आई.ए में धूमधाम से मनाया अर्थ डे

जी.एन.आई.ए में धूमधाम से मनाया अर्थ डे

0 second read
0
0
181

अभोली स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी के प्रांगण में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या जी ने छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित एवं धरती को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाते हुए सभा की शुरुआत की।

छात्रों ने गीत, कविताओं, भाषण, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व शो एंड टैल आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण का महत्व बताया। अध्यापिका कंचन कंबोज के सहयोग से नौवीं कक्षा की छात्राओं ने आधुनिक पृथ्वी और प्राचीन पृथ्वी में अंतर विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत कर पृथ्वी की सुरक्षा और महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ने बच्चों को पेड़, पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारे पर्यावरण को लाभ होगा और हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या , अध्यापक गण व बच्चों ने मिलकर पौधारोपण किया।
इस दौरान स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य श्री सुभाष बजाज, श्री गुलशन बजाज, व करण बजाज जी भी उपस्थित रहे और बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में  पूर्व छात्र पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोज…