सुमित अध्यक्ष व ख़ुशी सचिव निर्वाचित
सिरसा: 18 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. मंजू कंबोज की अध्यक्षता व राजनीति विज्ञान विषय परिषद प्रभारी डा. संदीप कुमार एवं डा. संजीत कुमार के संयोजन में राजनीति विज्ञान विषय परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजनीति विज्ञान विषय परिषद के गठन हेतु डा. मंजू कंबोज की अध्यक्षता में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। महिला सशक्तीकरण में पंचायती राज की भूमिका, भारतीय लोकतंत्र में सोशल मीडिया का योगदान, भारतीय न्यायपालिका का बदलता स्वरूप, न्यायिक सक्रियता, भारतीय परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र और विकास इत्यादि विषयों पर आधारित इस भाषण प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाई। इस भाषण प्रतियोगिता के आधार पर राजनीति विज्ञान विषय परिषद की नवगठित कार्यकारिणी में बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुमित को अध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रजिया को उपाध्यक्ष, एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ख़ुशी को सचिव, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी को सह सचिव, एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा सपना को वित्त सचिव व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नैना को संगठन सचिव निर्वाचित किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान लोकप्रशासन विभागाध्यक्ष डा. जीतराम शर्मा, डा. सीता राम व प्रो. परवेश ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने वर्तमान परिवेश में राजनीति विज्ञान की भूमिका को अहम बताते हुए किताबी ज्ञान के साथ-साथ वर्तमान में लोकतंत्र की भूमिका, सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं, न्यायिक सक्रियता, महिलाओं की पंचायती राज व अन्य क्षेत्रों में भूमिका से विस्तार सहित अवगत करवाते हुए वर्तमान रानजीतिक परिदृश्य से पूरी तरह परिचित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनका आह्वान किया कि वह राजनीति विज्ञान विषय के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत रहें। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष डा मंजू कंबोज ने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसी प्रणाली है जो नागरिकों को वोट देने और मतदाताओं को अपनी पसंद की विधायिका का चुनाव करने की अनुमति देती है। उन्होंने उपस्थितजन को लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मज़बूती हेतु कृतसंकल्पित रहने का मश्विरा प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीत कुमार ने किया।
Check Also
बलिदान की भावना के साथ गहन अध्ययन व चिंतन-मनन का भी पर्याय थे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह: डा. संदीप गोयल
जीएनसी सिरसा में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती पर हुआ ‘इन्कलाब ज़िंदाबाद’ ना…