ओलम्पियन नवनीत कौर होंगी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि
सिरसा: 20 अक्तूबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में 23 व 24 अक्तूबर को 67वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्तूबर को खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान, भीम एवार्डी एवं ओलम्पियन नवनीत कौर मुख्य अतिथि होंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम की सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी नवनीत कौर लोक सभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला कुरुक्षेत्र की महिला यूथ आईकॉन भी रह चुकी हैं।
प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह के संयोजन में आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु विभिन्न समितियों का गठन करते हुए सभी तैयारियां संपन्न कर ली गई हैं। खेलकूद प्रतियोगिता के 24 अक्तूबर को समापन सत्र में सिरसा के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव जैन मुख्य अतिथि व राजकीय महिला महाविद्यालय, रतिया के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डा. रविंद्र पुरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह ने कहा है कि दो दिनों में सभी स्पर्धाएं संपन्न करवाना मुमकिन नहीं होता इसलिए पुरुष वर्ग की दस किलोमीटर व पांच किलोमीटर एवं महिला वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित कर ली गई हैं। प्राचार्य डा. संदीप गोयल द्वारा झंडी दिखा कर शुरू की गई इन प्रतियोगिताओं के दौरान पुरुष वर्ग की दस किलोमीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के छात्र संदीप, बीए तृतीय वर्ष के अनिल, बीए द्वितीय वर्ष के अजय सिंह; पांच किलोमीटर दौड़ में संदीप, अनिल, बीए प्रथम वर्ष के रोहित सचदेवा व महिला वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा आशा, बीए द्वितीय वर्ष की सरिता, बीए प्रथम वर्ष की ओम शांति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया है। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर सत्र 2024-25 हेतु महाविद्यालय के पुरुष व महिला वर्ग के बैस्ट एथलीट घोषित किए जाएंगे।