Home News Point जीएनसी सिरसा में प्रतिभा खोज के तहत संपन्न हुईं गायन व मंचीय प्रतियोगिताएं

जीएनसी सिरसा में प्रतिभा खोज के तहत संपन्न हुईं गायन व मंचीय प्रतियोगिताएं

1 second read
0
0
108

 

वाद्ययंत्र वादन में लक्शप्रताप, हरियाणवी गीत में राकेश, भजन/शब्द, क्लासिकल वोकल में प्रतिष्ठा, वैस्टर्न सोलो, सामान्य गायन में विशाखा रहे अव्वल

कार्यक्रम का प्रथम सत्र रतन टाटा की स्मृति शेष को किया समर्पित

सिरसा: 11 अक्तूबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता व सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज के संयोजन में चल रहे कला तरंगिनी समारोह के अंतर्गत आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के दौरान साहित्यिक व ललित कला प्रतियोगिताओं के उपरान्त गायन व मंचीय प्रतियोगिताएं भी संपन्न कर ली गई हैं। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षमंडल द्वारा दीप प्रज्वलन व डा. स्मृति कंबोज द्वारा निर्णायकमंडल के परिचय व उपस्थिजन के स्वागत उपरान्त समारोह के प्रथम सत्र में आयोजित वाद्ययंत्र वादन व शब्द/भजन प्रतियोगिताएं पदम् विभूषण से सम्मानित परोपकारी उद्योगपति रतन नवल टाटा की स्मृति शेष को समर्पित की गईं। कला तरंगिनी समारोह के समापन अवसर पर नृत्य से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजित हो चुकी गायन व मंचीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाद्ययंत्र वादन में लक्शप्रताप सिंह, रमन, बबिल; हरियाणवी गीत में राकेश, विजय सिंह, रजत; भजन/शब्द में प्रतिष्ठा, पलक, रजत; क्लासिकल वोकल सोलो में प्रतिष्ठा, डेविड, लक्शप्रताप सिंह; वैस्टर्न सोलो में विशाखा, ज्योति, महक; सामान्य गायन में विशाखा, रक्षा, गगनदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। स्किट में जतिन, हेमंत, गौरव, उदयपाल, लक्ष्मी, कोमल की टीम ने प्रथम; अभिजीत, गुरमेश, बिंदिया, नेहा की टीम ने द्वितीय व शिवा, मुस्कान, अभिषेक, अजय, सुष्मिता, किरण, सिमरन की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। मिमिक्री में अजय कुमार, अरमान सिंह, गुरमेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं के दौरान सीडीएलयू से संगीत गायन विषय की प्रोफैसर डा. सरस्वती वत्स, महाविद्यालय के पूर्व छात्र व प्रख्यात गायक शिवा मलिक एवं केएल थिएटर प्रोडक्शन, सिरसा के संस्थापक कर्ण लढा ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर निर्णायकमंडल के सदस्यों डा. सरस्वती वत्स, कर्ण लढा, शिवा मलिक व महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी विनेश ने अपनी शानदार गायन प्रस्तुतियों द्वारा समय को बाँध कर रख दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. हरविंदर सिंह, डा. साक्षी मेहता, तबलावादक कर्मवीर कौशिक व छात्र अर्पित शर्मा ने किया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सुखद, सफल, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों डा. स्मृति कंबोज, डा. अनुदीप गोयल, डा.हरविंदर कौर, डा. कर्मजीत कौर, डा. मंजू गंडा, डा. साक्षी मेहता, प्रो. सीमा रानी, डा. मंजू मेहता, प्रो. पवनवीर कौर, डा. शोभा रानी, प्रो. अमनदीप कौर, डा. पूनम सेतिया, डा. मीनू रानी, प्रो. राज रानी, डा. किरण बाला, प्रो. पारुल कुमार व तबलावादक कर्मवीर कौशिक के आलावा शिक्षक व गैर- शिक्षक स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने विशाल संख्या में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बचपन में मिले संस्कार जीवन भर साथ रहकर बच्चों को उच्च मुकाम हासिल करने में करते हैं मदद: डिंपल मिढ़ा

मास्टर माइंड किंडर गार्टन में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतियों से …