जीएनसी सिरसा में एनएसएस दिवस पर हुआ इंडक्शन मीट का आयोजन
डा.जीत राम शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि एनएसएस की स्थापना 25 सितंबर 1969 को हुई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके अंदर सामाजिक और नागरिक ज़िम्मेवारी की भावना को विकसित करना था। उन्होंने गत गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया।
सिरसा: 24 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता व एनएसएस प्रभारी डा. जीत राम शर्मा के संयोजन में एनएसएस दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों हेतु इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस की विभिन्न इकाईयों के प्रभारियों प्रो. रामकुमार, डा. इंदिरा जाखड़, डा.मंजू कम्बोज व प्रो. संदीप कुमार के सान्निध्य में हुए इस इंडक्शन प्रोग्राम में महाविद्यालय की एनएसएस से संबंधित छः इकाईयों के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
डा.जीत राम शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि एनएसएस की स्थापना 25 सितंबर 1969 को हुई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके अंदर सामाजिक और नागरिक ज़िम्मेवारी की भावना को विकसित करना था। उन्होंने गत गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया। इंडक्शन मीट में अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने स्वयंसेवियों को अपने कर्त्तव्यों का ज़िम्मेवारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थितजन को सकारात्मक सोच अपनाने व नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। इस इंडक्शन मीट में प्रो. राम कुमार, डा. मंजू बाला, डा. इंदिरा जाखड़ व प्रो. संदीप कुमार ने भी एनएसएस के महत्त्व व इसकी उपयोगिता संबंधी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डा. जीत राम शर्मा ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. इंदिरा जाखड़ ने किया।