Home updates गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के वाणिज्य विभाग द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के वाणिज्य विभाग द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

0 second read
0
0
50
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के वाणिज्य विभाग द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कॉलेज के नए विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में आने पर उनका स्वागत करना व कॉलेज में की जाने वाली गतिविधियों से अवगत करवाना है। सबसे पहले बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने अपने यूनियर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए बच्चो को बीते वर्ष कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों से जूझने वाले हमारे पुलिस कर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी व सरकार के कठिन प्रयासों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आगाह किया। उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को कॉलेज में अति जरूरी बताते हुए बच्चो को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने सबकी सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों का कड़ी से कड़ी परिस्थितियों का सामना करने में वैक्सीनेशन का बड़ा महत्व बताया और अफवाहों से बचने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बाद उन्होंने बच्चो से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने व अन्य गतिविधियों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने की आशा व्यक्त की। विभागाध्यक्ष मैडम उषा गोयल ने ऑफलाइन कक्षाओं के शुरू होने के आसार को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की व बच्चों को विभाग और एलुमनी एसोसिएशन द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । मैडम उषा गोयल ने डॉ. भारत भूषण के नेतृत्व में चल रही कल्चरल कमेटी द्वारा बच्चो के प्रतिभा निखारने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।   मैडम सुरिंदर कपिला ने इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी कम विमेन सेल की विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को सभी अध्यापकों से बिना किसी डर अपने विचार बताने की इच्छा व्यक्त की। करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सैल के मैडम गैलेक्सी गुप्ता ने बच्चों को कैरियर के संदर्भ में कुछ भी पूछने के लिए प्रेरित किया और सैल की जानकारी दी‌। एन.सी.सी. इंचार्ज प्रो. प्रिंस सिंगला ने एन.सी.सी. विभाग के बारे में बच्चों को जानकारी दी और एन.सी.सी. के करियर में मिलने वाले लाभ के बारे में अच्छे से बताया। एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो आशीष बागला ने बच्चों को एन.एस.एस. के उद्देश्य और समाज के प्रति जागरूकता के बारे में बताते हुए अनुशासन का महत्व बताया। मैडम गुरविंदर कौर ने स्कॉलरशिप के बारे में बच्चों को जानकारी दी व बच्चों को कॉलेज में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया। ऑफिस सुपरिटेंडेंट सरदार सुखपाल सिंह भाटी ने कोरोना के दौरान जीवन के अलग-अलग नजरिए और पहलू के बारे में बच्चों को अवगत करवाया और ऑफिस की तरफ से बच्चो को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंच का संचालन डॉ सीमा जिंदल ने बखूबी निभाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…