Home News Point कशिश खट्टर अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित

कशिश खट्टर अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित

1 second read
0
0
217

जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ सम्मान समारोह
संगीत के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाया विशेष पुरस्कार

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, फतेह टीवी व बिग बैन ग्रुप द्वारा गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना में आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय शब्द गायन प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की छात्रा कशिश खट्टर ने विशेष पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय एवं सिरसा जिला को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश के पांच सौ प्रतिभागियों में से फाइनल में पहुंचे पच्चीस प्रतिभागियों में अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाने उपरान्त कशिश खट्टर ने विशेष पुरस्कार अर्जित किया है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में से फाइनल राउंड में जगह बनाने वाली कशिश खट्टर एकमात्र प्रतिभागी थी। कशिश खट्टर की इस विशेष उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व सांस्कृतिक समिति संयोजक एवं संगीत विभागाध्यक्ष डा. यादविंदर सिंह के संयोजन में महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा कशिश खट्टर का रेड कारपेट पर पुष्प वर्षा व फूलमालाओं से स्वागत उपरांत प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रो. यशपाल रोज व डा. यादविंदर सिंह द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से कशिश खट्टर को शाल, प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। डा. यादविंदर सिंह ने बताया कि कशिश खट्टर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा से इस वर्ष स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत अब पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के संगीत विभाग में प्रवेश प्राप्त करने में सफल हुई हैं। इस अवसर पर प्रो. यशपाल रोज, प्रो. विक्रमजीत सिंह, डा. यादविंदर सिंह, प्रो. सविता दहिया व प्रो. निर्मला देवी ने कशिश खट्टर को लगनशील, कर्मठ एवं प्रतिभासंपन्न शिक्षार्थी बताते हुए इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुबारकबाद प्रदान की। अपने सम्मान के अवसर पर आयोजित इस भव्य आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कशिश खट्टर ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिवार, प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व संगीत विभागाध्यक्ष डा. यादविंदर सिंह को जाता है जिनके कुशल मार्गदर्शन, प्रोत्साहन व सान्निध्य में वह इस उपलब्धि को अर्जित करने में सक्षम हो पाई हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने कहा कि कशिश खट्टर ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर महाविद्यालय के साथ अपने परिवार एवं सिरसा जिला को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कशिश खट्टर को मुबारकबाद प्रदान करते हुए कशिश खट्टर के सफल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के अलावा समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…