Home News Point बचपन में मिले संस्कार जीवन भर साथ रहकर बच्चों को उच्च मुकाम हासिल करने में करते हैं मदद: डिंपल मिढ़ा

बचपन में मिले संस्कार जीवन भर साथ रहकर बच्चों को उच्च मुकाम हासिल करने में करते हैं मदद: डिंपल मिढ़ा

0 second read
0
0
157

मास्टर माइंड किंडर गार्टन में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतियों से बच्चों ने जमाया रंग

डबवाली
मॉडर्न मॉन्टेसरी स्कूल में चल रहे दिवाली उत्सव के चौथे चरण में मॉडर्न मॉन्टेसरी कॉन्वेंट स्कूल व मास्टर माइंड किंडर गार्टन स्कूल में प्री नर्सरी से यूकेजी के बच्चों में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें ‘रामायण के पात्रÓ थीम रखा गया। मास्टर माइंड किंडरगार्टन के प्रिंसिपल अंकुर मिढ़ा ने बताया कि बच्चे राम, सीता, हनुमानजी, रावण, माता शबरी, सूर्पनखा, वनवासी राम, वनवासी सीता आदि के रूप में मंच पर आए। विभिन्न रंग बिरंगी वेशभूषाओं में बच्चे बहुत सुंदर दिखाई दे रहे थे व इनकी उपस्थिति से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।


कार्यक्रम में पीएनबी के मैनेजर हरिपाल सिंह व दूसरी शाखा के मैनेजर विकास कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इनके साथ ही पीएनबी के रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर भी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। विद्यालय कोऑर्डिनेटर स्वीटी चुघ ने सभी अतिथियों का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया। सबसे पहले प्री नर्सरी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति शुरु की एवं तत्पश्चात नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने जय श्री राम, जय हनुमान का जयघोष करते हुए अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। माता शबरी बनी बच्ची ने भी राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी कहते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति दी।


प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए वाइस प्रिंसिपल राजीव अनेजा ने बताया कि मास्टर माइंड के प्री नर्सरी वर्ग में उर्विका ने प्रथम, हैरी व तारुष ने द्वितीय एवं प्रणव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा में लावण्या ने पहला, सायरा ने दूसरा एवं आरुष मित्तल ने तीसरा स्थान पाया। एलकेजी में शुभप्रीत ने प्रथम, नवजोत व जैसन ने द्वितीय व प्रांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। यूकेजी में भव्य ने प्रथम, कैशमीन व जशु ने द्वितीय एवं सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडर्न मॉन्टेसरी की प्री नर्सरी में युक्ति व कविश ने पहला, जितेश ने दूसरा व हरमन सोनी ने तीसरा स्थान पाया। नर्सरी में केयांश प्रथम रहे जबकि मुदित द्वितीय व प्रथम तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी में ओजस ने पहला, देवांशी व मायरा ने दूसरा व यूवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूकेजी में मनन, दनिशा, रीतिका, मन्नत, लव्यांश गोयल व गुरमन ने टॉप-6 में अपनी जगह बनाई।


इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मैनेजर हरिपाल सिंह व विकास कुमार ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की खूब सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर ने ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन सुनाकर समां बांध दिया। अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए मॉडर्न मॉन्टेसरी स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति के रंगों को जीवंत कर देता है। भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व रामायण के अन्य पात्रों से हमें उच्च जीवन मूल्यों की सीख मिलती है। खासकर बच्चे हमारे आदर्शों के बारे में जानकर संस्कारमय बनते हैं और बचपन में पढ़ा गया संस्कारों का यह पाठ जीवन भर उनके साथ रहकर उन्हें उच्च मुकाम हासिल करने में मदद करता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य आशा रानी, सपना, ममता मोंगा, वंदना, नेहा, रिचा, पिंकी, अंजु, रितु बाला, किरण, पूजा, सिंपल व नमिता शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ਦੋਹਾਂ ਪੰਜਾਬਾਂ ਦੀ ਪੱਕੀ ਆਦਤ ਮੁਹੱਬਤ ਹੈ – ਸਾਂਵਲ ਧਾਮੀ ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਦੇ ਸਮਾਗਮ ਨੇ ਛੂਹੀਆਂ ਮੋਹ ਦੀਆਂ ਤੰਦਾਂ

ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਕਲਾ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਵਿੱਲਖਣ ਸੈਮੀਨਾਰ ਕਰਵਾਇਆ ਜਿਹੜਾ ਚੜ੍ਹ…