Home updates हरियाणा दिवस पर संस्कार भारती शाखा सिरसा ने मंचित किया नाटक “पृथ्वी राज की आंखे”…क्या बोले दर्शक

हरियाणा दिवस पर संस्कार भारती शाखा सिरसा ने मंचित किया नाटक “पृथ्वी राज की आंखे”…क्या बोले दर्शक

2 second read
0
0
12


संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा की ओर से हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद स्कूल के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केएल थियेटर की ओर से पृथ्वीराज की आंखे नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस सिलसिले में संयोजक गंगाधर वर्मा जी व सुभाष शर्मा जी ने बताया कि इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन जी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि जलस्टार रमेश गोयल जी, भारत विकास परिषद शाखा सिरसा अध्यक्ष रमेश जींदगर जी, डीपीआरओ कार्यालय के हिसार जॉन के डिप्टी डायरैक्टर साहबराम गोदारा जी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। संस्कार भारती के शाखा सरंक्षक रामसिंह यादव जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के शाखा अध्यक्ष ओम बहल जी ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुई। सभी मेहमानों का शाखा उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष अनीता यादव जी व जयंत शर्मा जी, सचिव कर्ण लढा, पूर्व सचिव गंगाधर वर्मा जी, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा जी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र नेहरा जी व सदस्य सतीश कंदोई जी ने स्वागत किया।
इस ऐतिहासिक नाटक के माध्यम से के.एल. थियेटर के कलाकारों ने देशभक्ति का संदेश दिया।
मुख्यातिथि संजय भासीन जी ने कहा कि आज के ही दिन हरियाणा प्रदेश अस्तित्व में आया। हरियाणाा प्रदेश में कई उतार चढ़ाव भी आए और प्रदेश तरक्की की ओर से अग्रसर हुआ। प्रदेशवासियों ने हरियाणा का नाम रोशन करने में जी-जान लगा दिया। इसी के चलते आज हरियाणा पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने कलाकारों की पीठ थपथपाते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐेसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिले।
शाखा सरंक्षक रामसिंह यादव जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। संस्कार भारती शाखा पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मंच का संचालन प्रख्यात रंगकर्मी संजीव शाद जी ने की।
कलाकारों में-
पवनदीप, नीरज निर्मल कुमार, कुणाल मोयल, निखिल लूना, नितिन लूना, मोहित,अंश, मनीष, राजेंद्र नाथ, आसीफ, अशोक, सौरभ सिंगला

ZINDABAAD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…