
8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक विशाल कलश यात्रा कम्युनिटी हॉल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंचेगी
धार्मिक ग्रंथों में निहित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को उजागर करने हेतु दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण कथा की पांच दिवसीय भक्ति गाथा का आयोजन डबवाली स्थित नजदीक गौशाला कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवंबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन साय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा इस संदर्भ में 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक विशाल कलश यात्रा कम्युनिटी हॉल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंचेगी
संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण कथा महोत्सव ब्रह्मा एवं शांति ब्रह्मा एवं आनंद के अंतर्गत होती है जिसका वाचन दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य विश्वविख्यात कथा व्यास साध्वी कालिंदी भारती जी द्वारा किया जाएगा कथा वाचक साध्वी कालिंदी भारती जी द्वारा सुंदर एवं सरल विवरण के माध्यम से श्री कृष्ण की विभिन्न दिव्य लीलाओं के बारे में भक्तों को अवगत कराया जाएगा कार्यक्रम में वैदिक मंत्र उच्चारण एवं भक्ति भाव से सुसज्जित भजनों को भी प्रस्तुत किया जाएगा दिव्य ज्योति संस्थान की टीम डबवाली शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों एवं गांव में डोर टू डोर प्रभु भक्तों को कथा का निमंत्रण दे रही है संस्थान की प्रवक्ता साध्वी बलजिंदर भारती जी ने कहा, श्री कृष्ण कथा के प्रति प्रभु भक्तों को जागरूक करने के लिए 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शहर के अलग-अलग मंदिरों से संध्या फेरिया निकाली जाएंगी।