Home News Point विश्व पर्यावरण दिवस पर बांटे थैले लगाए पौधे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर बांटे थैले लगाए पौधे।

1 second read
0
0
46

 

भारत विकास परिषद सिरसा व पतंजलि योग समिति सिरसा के तत्वावधान मेंं चलाए जा रहे योग शिविर मेंं देवीलाल चिल्ड्रन पार्क कंगनपुर रोड़ सिरसा में आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पतंजलि योग समिति से जुड़े चंद्रपाल योगी जी द्वारा योगिक क्रियाएं करवाने के बाद भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं पर्यावरण प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गोयल जी ने पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के सभी घटकों जैसे पौधरोपण व वृक्ष रक्षण, जल-ऊर्जा संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत व स्वच्छता, पर चिंतन करें और देश व समाज की इन समस्याओं को कम करने में अपना योगदान दें। छोटे छोटे उदाहरणों से उन्होंने इन सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा मैं क्या कर सकता हूं का भाव मन में लाने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम नहीं जागे तो अपना व भावी पीढ़ी का जीवन अंधकारमय होगा । इसके बाद श्री गोयल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया जिसमें परिषद के प्रांतीय संयोजक प्रमोद मोहन गौतम, शाखा उपाध्यक्ष छगन सेठी, पूर्व सचिव सूर्य शर्मा, डॉक्टर राजकुमार निजात तथा विश्व बंधु गुप्ता तथा योग समिति के प्रेम शर्मा, विरेन्द्र नागपाल सहित कई साधक उपस्थित थे।पर्यावरण प्रेरणा के सह सचिव रणजीत सिंह टक्कर ने बताया कि शाखाध्यक्ष नरेंद्र सिंह धींगड़ा ने संस्था के व्यर्थ का सदुपयोग अभियान व थैली छोड़ो थैला पकड़ो के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित साधकों को प्लास्टिक थैली प्रयोग न करने का संकल्प कराते हुए कपड़ों के थैलों का निशुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…