Home News Point सोशल मीडिया के नकारात्मक इस्तेमाल को खुद रोकें दर्शक : मिंटू बराड़

सोशल मीडिया के नकारात्मक इस्तेमाल को खुद रोकें दर्शक : मिंटू बराड़

0 second read
0
0
28

 

पंजाबी सत्कार सभा के रूबरू कार्यक्रम में दी अहम जानकारियां

सिरसा। सिरसा जिला में पैदा होकर ऑस्ट्रेलिया बसे मकबूल पत्रकार मिंटू बराड़ का कहना है कि सोशल मीडिया में परोसे जा रहे घटिया स्तर के कंटेंट से छुटकारा पाने का हथियार खुद देखने वाले के पास ही है बशर्ते वह उसे इस्तेमाल करे।

पेंडू ऑस्ट्रेलिया चैनल से विख्यात मिंटू बराड़ ने पंजाबी सत्कार सभा द्वारा स्थानीय मीडिया सेंटर में आयोजित रूबरू कार्यक्रम उपरोक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर आप निम्न स्तर की सामग्री के लालच से बचें और ऐसे कंटेंट को कुछ दिनों तक लगातार ब्लॉक और रिपोर्ट करें तो आप पाएंगे कि आपको केवल साफ सुथरी और जानकारियों से भरपूर सामग्री ही दिखाई देने लगेगी और सब कचरा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत है और यह आम जन को जानकारियां प्रदान करने लिए क्रांतिकारी भूमिका अदा कर रहा है हालांकि इसका एक पहलू यह भी है कि इसका बहुत बड़ा हिस्सा अनजान और अनप्रोफेशनल लोगों के हाथों में है जो कि बहुत खतरनाक है। मिंटू बराड़ ने अपनी हाल ही की पाकिस्तान यात्रा के संस्मरण साझे करते हुए कहा कि वहां का जो चेहरा मीडिया में दिखाया जाता है स्थिति उससे बिल्कुल विपरीत है। वहां के लोग बहुत सम्मान और प्यार देने वाले हैं और हिन्दू,सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों में भी बहुत से लोग साधन सम्पन्न है और उनमें कोई धार्मिक तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां के पंजाबी अपनी मां बोली, सभियाचार, विरासत और साहित्य के प्रति बहुत जागरूक हैं और इसे जिंदा रखने के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं।

पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने मिंटू बराड़ का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कामों से जिस प्रकार से दुनियां भर में अपनी पहचान बनाई है उस पर हम सभी को गर्व है। महासचिव भूपिंदर पन्नीवालिया ने मिंटू बराड़ और कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों और बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया और रूबरू को बेहद सार्थक बताया। सभा की और से मिंटू बराड़ को स्मृति चिन्ह और सरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभु दयाल, गुरजीत मान, नवदीप सेतिया, राजिंद्र, बलजीत सिंह, कुलदीप गदराना, बिमल भाटिया, हैप्पी सिंह, राजकुमार शेखूपुरिया, नंद सेठी, विजय जसूजा, दिनेश घनघस और संजीव शर्मा सहित अनेक बुद्धिजीवी और पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ਦੋਹਾਂ ਪੰਜਾਬਾਂ ਦੀ ਪੱਕੀ ਆਦਤ ਮੁਹੱਬਤ ਹੈ – ਸਾਂਵਲ ਧਾਮੀ ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਦੇ ਸਮਾਗਮ ਨੇ ਛੂਹੀਆਂ ਮੋਹ ਦੀਆਂ ਤੰਦਾਂ

ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਕਲਾ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਵਿੱਲਖਣ ਸੈਮੀਨਾਰ ਕਰਵਾਇਆ ਜਿਹੜਾ ਚੜ੍ਹ…