Home News Point रोजेला टेक्नॉलिजी इंडिया (प्रा.) लि. प्रोजेक्ट रोजेला वाई-फाई पीएम वाणी कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने किया

रोजेला टेक्नॉलिजी इंडिया (प्रा.) लि. प्रोजेक्ट रोजेला वाई-फाई पीएम वाणी कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने किया

3 second read
0
0
103

डबवाली।
स्थानीय यूआरबी के समीप स्थित रोजेला टेक्नॉलिजी इंडिया (प्रा.) लि. के नये प्रोजेक्ट रोजेला वाई-फाई पीएम वाणी कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन 15 अगस्त, सोमवार को मुख्यातिथि सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने हाथों से रिब्बन काटकर किया। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 के विजेता 15 वर्षीय तनिश सेठी को अपना शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस आयु में बच्चे पढऩा-लिखना सीख रहे होते हैं उस आयु में इस बच्चे ने इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी है। मुझे गर्व है कि इस होनहार बच्चे ने रोजगार लेने का नहीं बल्कि देने का काम किया है। इससे पूर्व भाजपा युवा मंडल की ओर से मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल का स्वागत जिला अध्यक्ष विजयंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष महिंद्र बांसल व चाणक्य पारीक ने तिरंगा भेंट कर किया। इस दौरान आप पार्टी से एमएलए गुरमीत सिंह खुड्डीयां, ने भी शिरकत करते हुए तनिश सेठी को अपना आशीर्वाद दिया।

इस मौके तनिश सेठी पुत्र सरीना-अजय सेठी ने मुख्यातिथि सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना पीएम-वाणी को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। इस योजना के अंतर्गत देशभर में एक डिजिटल क्रांति लाई जाएगी। जिससे हर घर, गली, मोहल्ले और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनोवेशन कैटेगरी में उन्हें पशु मॉल ऐप बनाने पर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जिसे लगभग 20,000 किसान इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा उनके 10 ऐप्स गुग्गल प्ले स्टोर पर भी पब्लिश हो चुके हैं। सभी ऐप्स जनकल्याण और देश की समकालीन जरूरतों के मुताबिक हैं। तनिश सेठी ने बताया कि इस योजना को हरियाणा में लाने वाली उनकी चौथी और सिरसा जिले की पहली कंपनी है। कार्यक्रम के अंत में सेठी परिवार की ओर से जहां सभी के लिए जलपान का प्रबंध किया गया, वहीं करीब 250 पौधों का लंगर भी लगाया गया। जिसकी शुरूआत मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल की। मंच संचालन सोनू बजाज ने निभाया। इस मौके देव कुमार शर्मा, विजय वधवा, सतीश जग्गा, गौरव मोंगा, संजय खनगवाल ,परमजीत कोचर, सुदेश आर्य, अजय छाबड़ा, गुरदीप कामरा दर्दी, रमेश सेठी, हरदेव गोरखी, वरिंद्र छाबड़ा, विनोद बांसल, अमृतपाल गर्ग, हिमांशु बंसल,बंटी पैंटर ,अरोड़वंश सभा, नंदीशाला, जीव संरक्षण एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…