Home साहित्य दर्पण परीक्षा है तो क्या ….TAKE IT EASY

परीक्षा है तो क्या ….TAKE IT EASY

8 second read
0
0
12

How to remove the stress of examination – Prof. Amit Behal

अमित बहल एसोसिएट प्रोफेसर व अध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग, गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली मूलतः जालंधर से हैं।बी .ए . ऑनर्स,एम . ए . राजनीति शास्त्र में गोल्ड मेडललिस्ट प्रो. बहल ने वर्ष 1997 में अध्यापन करियर की शुरुआत दोआबा कॉलेज,जालंधर से की। तत्पश्चात कुछ देर के लिए आर .के .आर्य कालेज, नवांशहर में पढ़ाने के पश्चात वे नवंबर 1999 से गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन,मंडी डबवाली द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यापक अवार्ड,हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़ द्वारा गैलेक्टिक ग्रेटीट्यूड अवार्ड एवं लर्निंग ट्री एजुकेशन सोसायटी सिंघेवाला द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मानित प्रो. अमित लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं व एन जी ओज़ से जुड़े हुए हैं।

अपने लगभग 25 वर्षीय शिक्षण करियर में एक तरफ जहां उन्होंने कई राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार/वेबीनार/वर्कशॉप/ कोर्स लगाए व वहां अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स,संपादित पुस्तकों व पत्रिकाओं में उनके लेख छपे, अलग-अलग संस्थाओं में विभिन्न ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान देने के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया जाता रहा, वहीं दूसरी ओर वे अब तक 100 से अधिक अलग-अलग टैलेंट हंट प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भी निभा चुके हैं। अद्यतन समय में भी वे कई शैक्षणिक संस्थाओं की विजनरी टीम और एडवाइजरी बोर्ड में मानद सदस्य के रूप में शैक्षणिक योजनाओं को कार्यान्वित करने व अध्यापकों और प्रोफेसरों की सिलेक्शन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में उनकी बहु – पक्षीय भूमिका को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा उन्हें पी .जी . बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की सदस्यता के लिए भी नामांकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…