Home News Point श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

0 second read
0
0
94


श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी लभु तथा युवा मंच प्रधान वरिंदर सेठी पाली की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। श्री बाला जी मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल एवं स्वास्तिक फिजियो सेंटर के सहयोग से नईं अनाज मंडी रोड अरूट मार्ग पर स्थित अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल में आयोजित किए गए इस शिविर में 102 मरीजों ने जांच करवाई। श्री बाला जी हॉस्पिटल से हड्डियों व जोड़ो के रोगों के माहिर डा. आशीष मोंगा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना कालानी एवं स्वास्तिक फिजियो व एक्युप्रेशर केंद्र से डॉ प्रियंका अरोड़ा ने मरीजों की जांच व उपचार किया।


इस मौके पर बैंक मैनेजर भारत भूषण वधवा एवं डबवाली के प्रसिद्ध सीए गोविंद राम सिंगला मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होकर शिविर का शुभारंभ करवाया। उन्होंने युवा मंच द्वारा लगाए इस सामाजिक प्रकल्प की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के शिविर आमजन के लिए लाभकारी साबित होते हैं। मरीजों को अपने घर के नजदीक ही इलाज उपलब्ध हो जाता है व उन्हें जांच के लिए बाहर बड़े अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता। उन्होंने समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए अरोड़वंश युवा मंच के सदस्यों की खूब प्रशंसा की।


इस मौके पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने भी युवा मंच सदस्यों को समाजहित में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया व उन्हें सहयोग का विश्वास दिलाया। रिटायर्ड बैंक अधिकारी व ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के अध्यक्ष परमजीत कोचर व इंदु मुरेजा ने भी युवा टीम की सराहना की। इससे पहले अरोड़वंश सभा के प्रधान परमजीत सिंह लभू सेठी व अरोड़वंश युवा मंच प्रधान वरिंदर सेठी पाली ने कैंप में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यातिथि व अन्य अतिथयों को सभा द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य युवा महासचिव अजय ग्रोवर शैंपी ने बखूबी निभाया। श्री अरोड़वंश सभा के कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा ने सभी को बताया कि युवा टीम के सहयोग से श्री अरूट जी महाराज की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर 26 मई, रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत 30 मई को जयंती का भव्य कार्यक्रम होगा। अंत मे युवा मंच प्रभारी अजय सिंह ग्रोवर ने मुख्य अतिथियों, डॉक्टर टीम तथा अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया।

सभा प्रधान परमजीत सिंह लभु सेठी ने प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन मोंगा हैप्पी व समस्त टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। नवीन मोंगा हैप्पी ने कहा कि युवा मंच द्वारा भविष्य में भी समाज कल्याण के लिए इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएगे। प्रिंस मोंगा को भी उसके सहयोग के लिए स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सिंह सेठी, उपप्रधान विजय सेठी, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सचदेवा, युवा मंच प्रभारी जितेंद्र धमीजा, युवा टीम के उपप्रधान परमजीत सिंह मोंगा एवं अक्षय सेठी ,सचिव अंशुल ग्रोवर, संगठन मंत्री नरेश मोंगा,कोषाध्यक्ष शिवांक मोंगा, पी.आर.ओ. रिंकु सचदेवा एवं मीशु ग्रोवर, सभा सदस्य अंशुल ग्रोवर, राकेश ग्रोवर, हरि ग्रोवर ,सीनियर सिटीजन एसोसिएशन से शशिकांत शर्मा, सुरिंदर मित्तल ,चुन्नी लाल, नंदीशाला प्रतिनिधि राजेश जैन काला, लॉयन क्लब सुप्रीम से डॉ अश्वनी सचदेवा, समाजसेवी नरेश सेठी, गुरुनानक कॉलेज की पूर्व प्राचार्या इन्द्रा अरोड़ा, समाजसेवी विजयंत शर्मा, वरच्युस क्लब प्रधान हरदेव गोरखी, नरेश शर्मा, संजीव शाद एवं सोनू बजाज, नगर पार्षद मनीष मोंगा ,निष्काम संस्था से केके निराला, पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के प्रधान दीपक शर्मा, लख्मी चंद शर्मा, खुशी मोहम्मद, अमित राज मैहता, प्रवीण मोंगा, श्री शनि मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सख़्त राहों में आसां सफर लगता है ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है- डॉ वेदप्रकाश भारती

  मां ममता की मूर्त है और त्याग और तप की देवी है, मां की ममता में कोई मिलावट नहीं होत…