
सिरसा: 29 जनवरी:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में पुस्कालय रिस्टोरर के तौर पर कार्यरत सुनील कुमार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त, सिरसा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं दो हज़ार रुपए की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुनील कुमार को यह पुरस्कार 45-सिरसा विधान सभा हल्का के बूथ संख्या 23 में मतदाता सूची एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार करने के संबंध में बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने के लिए प्रदत्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सिरसा विधान सभा क्षेत्र से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह एकमात्र बूथ लेवल अधिकारी हैं। राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, पुस्तकालय प्रभारी डा. हरविंदर सिंह, स्टाफ़ सचिव डा. सत्यपॉल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सुनील कुमार की इस विशेष और विलक्षण उपलब्धि पर मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफ़ल, सुखद, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।