Home News Point जीएनसी सिरसा के स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक समारोह

जीएनसी सिरसा के स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक समारोह

3 second read
0
0
51

सिरसा: 5 फरवरी:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता व जनसंपर्क अधिकारी एवं पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह के संयोजन में आयोजित हुए इस समारोह में सिरसा एजुकेशन सोसाइटी, सिरसा की पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी, हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व निदेशिका, प्रख्यात समाजसेवी एवं लेखिका डा. कुमुद रामानंद बंसल एडवोकेट, सिरसा एजुकेशन सोसाइटी, सिरसा के अध्यक्ष अरविन्द बंसल, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष अश्वनी बठला, महाविद्यालय से नव-पदोन्नत प्राचार्य डा. सज्जन कुमार व डा. विक्रम बंसल को विशिष्ट अतिथिगण के तौर पर आमंत्रित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती गायन व महाविद्यालय के ध्येय गीत की प्रस्तुति के उपरान्त प्रो. हरजिंदर सिंह ने महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथिगण का स्वागत करते हुए उनका परिचय प्रदान किया। उन्होंने स्थापना दिवस की मुबारकबाद देते हुए महाविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक इसकी विकास प्रक्रिया एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और आगामी निर्धारित लक्ष्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. कुमुद बंसल ने महाविद्यालय के स्थापना दिवस की सभी उपस्थितजन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सिरसा एजुकेशन सोसाइटी, सिरसा द्वारा 5 फरवरी 1957 को नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के रूप में रोपित किया गया यह पौधा 22 जनवरी 1979 को राजकीय नैशनल महाविद्यालय का दर्ज़ा हासिल कर अब वट-वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि हमे वसुदैव कुटुंब की भावना को आत्मसात करते हुए सद्भावना से ओत प्रोत ऐसे समाज का निर्माण करने की ओर आगे बढ़ना है जिसमें हर व्यक्ति के सपनों की पूर्ति हो। उन्होंने आश्वासन प्रदत्त किया कि सिरसा एजुकेशन सोसाइटी, सिरसा राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के उत्थान हेतु सदैव अंग-संग रहेगी। अपने संबोधन में सिरसा एजुकेशन सोसाइटी, सिरसा के महासचिव सुरेश गोयल व कोषाध्यक्ष अश्वनी बठला ने भी स्थापना दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह इस महाविद्यालय के प्रति हमेशा अपना सहयोग बनाए रखेंगे। नव-पदोन्नत प्राचार्य डा. सज्जन कुमार व डा. विक्रम बंसल ने भी अपने अनुभव साँझा करते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर मुबारकबाद प्रदान की। समारोह के दौरान सिरसा के प्रख्यात नाट्यनिर्देशक एवं रंगकर्मी कर्ण लढा को उनकी रंगमंच के क्षेत्र में महाविद्यालय को प्रदत्त उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज के निर्देशन में विद्यार्थियों ने ख़ूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रख्यात रंगकर्मी, नाट्यनिर्देशक एवं गायक कर्ण लढा के गायन, बबिल, गगनदीप, यश एवं राकेश द्वारा प्रस्तुत म्यूज़िक बैंड व धनप्रीत सिंह, राकेश कुमार, सुखविंदर, मनदीप सिंह भिंडर, करणवीर सिंह भिंडर, मनजिंदर, सिमरनजीत सिंह एवं बेअंत सिंह द्वारा पंजाबी भंगड़ा की ख़ूबसूरत प्रस्तुति ने समय को बाँध कर रख दिया। समारोह के समापन अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

डा. विक्रम बंसल ने सभी अतिथिगण व उपस्थितजन के प्रति महाविद्यालय की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. हरविंदर सिंह ने किया। राष्ट्र गीत की प्रस्तुति के साथ यह स्थापना दिवस समारोह विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समारोह में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ सदस्यों व विद्यार्थियों ने विशाल संख्या में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्राचार्य आर. के. तुली जी के हस्त लिखित पत्र द्वारा प्रोफेसर सुबीर रगबोत्रा जी ने पद्म श्री डॉक्टर हरमहेंद्र सिंह बेदी जी को “साहित्य रत्न” पुरस्कार मिलने पर , उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं भेंट की

पद्म श्री डॉक्टर हरमहेंद्र सिंह बेदी चांसलर केन्द्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला हिमाचल प्रदे…