चुनौतिपूर्ण विद्यार्थियों के प्रति सहानुभूति व आत्मीयता की भावना उत्पन्न और उनसे एकजुटता दर्शाने के उद्देश्य से किए गए इस भ्र्मण को विद्यार्थियों ने अपने लिए अति उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया।
सिरसा: 13 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने वाणिज्य विषय परिषद के तत्वावधान में हेलन केलर व प्रयास विद्यालयों का भ्र्मण किया।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के दिशानिर्देशन व वाणिज्य विषय परिषद प्रभारी डा. मंजू गंडा एवं प्रो. गीता कुमारी के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने दृष्टिबाधित विद्यार्थियों हेतु संचालित विद्यालय हेलन केलर व मानसिक चुनौतिपूर्ण विद्यार्थियों हेतु संचालित विद्यालय प्रयास का भ्र्मण करते हुए वहां की व्यवस्था और विद्यार्थियों की समस्याओं, उनकी इच्छाओं और उन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की वास्तविक जानकारियां प्राप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने वहां अध्ययनरत 70 विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम, ब्रेल लिपि, कंप्यूटर शिक्षा, शॉर्ट हैण्ड, गृह विज्ञान, संगीत इत्यादि के अध्ययन की विधियों और वहां के शिक्षकों के अनुभवों को भी जानने समझने की कोशिश की।
चुनौतिपूर्ण विद्यार्थियों के प्रति सहानुभूति व आत्मीयता की भावना उत्पन्न और उनसे एकजुटता दर्शाने के उद्देश्य से किए गए इस भ्र्मण को विद्यार्थियों ने अपने लिए अति उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया। विद्यार्थियों में संवेदना की भावना पैदा करने वाले ऐसे भ्र्मण का आयोजित करने पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए मानवीय संवेदनाओं से सराबोर ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता को बनाए रखने का आह्वान किया।